LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 882
जागरण संवाददाता, गोंडा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के वार्ड में चूहों पर राजनीति शुरू हो गई है। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस व आप नेताओं ने एक्स पर वीडियो शेयर कर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर चूहों का वीडियो पोस्ट कर स्वास्थ्य मंत्री पर तंज किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मूषकराज देखकर स्वास्थ्य मंत्री जी को कहीं खांसी न आ जाए, लेकिन खांसने से पहले सोच लें कि कहीं कोई गलती से उनको अपने खास लोगों का बनाया, सीरप पीने को न दे दें।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा है कि ये यूपी में गोंडा का मेडिकल कॉलेज है। यहां इंसानों के वार्ड में चूहों की मौज है। हर जगह चूहे हैं। इनसे गंभीर बीमारी फैल सकती है, लेकिन किसी को क्या फर्क पड़ रहा है?
कांग्रेस पार्टी की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया है कि यूपी के गोंडा मेडिकल कॉलेज का नजारा देखिए। यहां इंसानों के वार्ड में चूहों की मौज जारी है। मोटे पतले, गोल-मटोल...तरह तरह के चूहे यहां-वहां फुदक रहे हैं। जैसे मेडिकल कॉलेज का ये वार्ड इंसानों का नहीं-चूहों का है।
कांग्रेस नेता डॉ. रागिनी नायक ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि योगी तेरा ध्यान किधर है? चूहों का राज इधर है। ये है यूपी के गोंडा का मेडिकल कॉलेज। अब आप ही तय करिए कि ये जो वार्ड दिख रहा है ये चूहों के लिए है या इंसानों के लिए।
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर वीडियो पर पोस्ट कर लिखा है कि गोंडा मेडिकल कॉलेज, उत्तर प्रदेश। योगी जी के राज में उत्तर प्रदेश में चूहे इतने योग्य बना दिए गए हैं कि अब वह अस्पताल में डाक्टरों की जगह मरीजों का इलाज करते हैं। खबरदार, अगर किसी ने कहा कि यह चूहे बीजेपी सरकार के शानदार स्वास्थ्य व्यवस्था का परिणाम है।
48 घंटे में मांगी रिपोर्ट
वार्ड में चूहों के टहलने का वीडियो प्रकाश में आने के बाद चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। कमेटी को 48 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, गोंडा |
|