जासं, मैनपुरी। थाना कुरावली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते स्कूल वैन में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वैन पलट गई। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से पीजीआइ सैफई रेफर कर दिया गया। वहीं चालक की मृत्यु हो गई।
शुक्रवार की सुबह थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम नगला आंध्रा स्थित श्रीमती बीकेजी एजुकेशनल अकेडमी की ईको वैन का चालक मोहित पुत्र हरिवन निवासी ग्राम सूरजपुर कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम राजलपुर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। करीब नौ बजे कुरावली थाना क्षेत्र में ग्राम नगला गोसाई के निकट ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी।
इससे वैन पलट गई और मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने फंसे चालक तथा बच्चों को वैन से बाहर निकालकर सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां से गंभीर घायल चालक तथा चार बच्चों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए सैफई पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। |
|