search

भारतीय मूल की डॉक्टर निशा वर्मा कौन हैं? जिनसे पूछा गया- क्या पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते हैं

cy520520 Yesterday 13:26 views 408
  

अमेरिकी सीनेट में सवाल के बाद चर्चा में आईं भारतीय मूल की डॉक्टर निशा वर्मा कौन हैं (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की सीनेट में गर्भपात की दवा को लेकर हुई सुनवाई के दौरान एक सवाल ने बहस छेड़ दी। इस बहस के केंद्र में रहीं भारतीय मूल की डॉक्टर निशा वर्मा, जिनसे पूछा गया कि क्या पुरुष गर्भवती हो सकते हैं? इस सवाल पर नका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राजनीतिक बहस का विषय बन गया है।

यह मामला अमेरिकी सीनेट की हेल्थ, एजुकेशन, लेबर एंड पेंशन्स (HELP) कमेटी की सुनवाई का है, जहां गर्भपात की दवा मिफेप्रिस्टोन की सुरक्षा और इसके दुरुपयोग पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान रिपब्लिकन सांसदों ने डॉक्टर वर्मा से यह सवाल किया।
क्या पुरुष गर्भवती हो सकते है?

पहले सीनेटर एश्ले मूडी और फिर सीनेटर जोश हॉले ने उनसे सीधे तौर पर पूछा कि क्या पुरुष गर्भवती हो सकते हैं। डॉक्टर वर्मा ने इसका सीधा हां या नहीं में जवाब नहीं दिया। डॉक्टर निशा वर्मा ने कहा कि उन्होंने इसलिए सीधा जवाब देने से परहेज किया क्योंकि बातचीतकी दिशा और उद्देश्य उन्हें स्पष्ट नहीं लग रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि वे अलग-अलग पहचान वाले मरीजों का इलाज करती हैं।

सीनेटर जोश हॉले ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि सवाल राजनीति का नहीं बल्कि जीवविज्ञान और विज्ञान का है। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर वर्मा यह मानने से बच रही हैं कि जैविक रूप से पुरुष गर्भवती नहीं होते। इसके जवाब में डॉक्टर वर्मा ने कहा, “चिकित्सा में विज्ञान और प्रमाणों का मार्गदर्शन होना चाहिए, लेकिन ऐसे हां-ना वाले सवालों का इस्तेमाल अक्सर राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जाता है।“
कौन हैं डॉक्टर निशा वर्मा?

निशा वर्मा का जन्म अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो शहर में हुआ। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। उन्होंने जीवविज्ञान और मानवशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की और इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना से मेडिकल डिग्री (MD) हासिल की।

उन्होंने बेथ इजरायल डीकॉनेस मेडिकल सेंटर से ऑब्स्टेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी में रेजिडेंसी पूरी की। इसके बाद उन्होंने कॉन्प्लेक्स फैमिली प्लानिंग में फेलोशिप की और एमोरी यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ की डिग्री ली। डॉक्टर वर्मा एक डबल बोर्ड-सर्टिफाइड स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और फिलहाल जॉर्जिया में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं देती हैं। वे फिजिशियंस फॉर रिप्रोडक्टिव हेल्थ की फेलो भी हैं।

एकेडमी हेल्थ के अनुसार, निशा वर्मा अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियंस एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स (ACOG) में रिप्रोडक्टिव हेल्थ पॉलिसी और एडवोकेसी की सीनियर एडवाइजर हैं। इसके अलावा, वे एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में एडजंक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भी काम कर रही हैं।

\“मेरे लिए सम्मान की बात\“, मचाडो से नोबेल शांति पुरस्कार मिलने पर गदगद हुए ट्रंप
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148896

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com