search

नेपाल में डकैती के मामले में चार भारतीय सहित सात गिरफ्तार, संगठित गिरोह बनाकर देते थे घटना को अंजाम

deltin33 3 hour(s) ago views 174
  

बरामद हथियार व अन्य सामग्री। जागरण



संवाद सूत्र, भैरहवा (नेपाल)। लंबे समय से हो रही सिलसिलेवार डकैती, लूटपाट और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का रुपंदेही पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इन अपराधों में लिप्त सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार बदमाश यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह सुनियोजित तरीके से महिलाओं को निशाना बनाता था। आरोपित रात के समय घरों में घुसकर हथियार के बल पर पहले महिलाओं को डराते, फिर उनके साथ दुष्कर्म करते और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लूटकर फरार हो जाते थे। आरोपितों में रमजान खान निवासी ग्राम डिहवा, संजय पासी उर्फ संजय निवासी ग्राम खजुरिया, फिरोज बंजारा उर्फ सकिल खान निवासी टोला भगवानपुर गांव बालकजोध, थाना मोहना, तथा हिना धोबी, नौगढ़ सभी का जिला सिद्धार्थनगर है।

यह बदमाश लंबे समय से नेपाल में रह रहे थे। वहीं नेपाली नागरिकों में जोगिन्दर उर्फ राजेश कुमार कहार निवासी लुंबिनी सांस्कृतिक नगरपालिका वार्ड-पांच, गुड्डु उर्फ जहरुल कमर फकिर निवासी लुंबिनी सांस्कृतिक नगरपालिका वार्ड-नौ पिपरा मस्जिदिया तथा दीपू उर्फ दीपेन्द्र कुमार लोहार निवासी ग्राम बिचौवापुर, वार्ड-दो, गैडहवा गांवपालिका, जिला रुपंदेही को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल फोन, खुकरी, डिजिटल तराजू, सोना गलाने में प्रयुक्त लाइटर समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। जिला पुलिस कार्यालय रुपंदेही के सूचना अधिकारी सूरज कार्की के बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462689

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com