LHC0088 • Yesterday 21:26 • views 235
सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के कई इलाकों में संदिग्ध ठिकानों पर बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने बताया, \“हेलिकॉप्टर की मदद से सैनिकों को जंगल वाले इलाके में उतारा गया।\“
अधिकारी ने बताया कि पैरा स्पेशल फोर्सेज और असम राइफल्स के जवानों ने जिले के हेंगलेप इलाके में मिलकर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान इलाके में विद्रोही समूहों के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया गया।
सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया
एक अन्य अधिकारी ने बताया, \“यह इलाका यूनाइटेड कूकी नेशनल आर्मी (UKNA) का ठिकाना है, जो सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (SoO) समूहों का हिस्सा नहीं है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि सुरक्षा बल किस समूह को निशाना बना रहे हैं?
अधिकारी ने बताया, \“यह ऑपरेशन पहाड़ी जिले के जंगल वाले इलाकों में चलाया गया। यह आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा था।\“
मई 2023 में शुरू हुई मणिपुर जातीय हिंसा में 260 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
UKNA के खिलाफ ऑपरेशन
पिछले साल 4 नवंबर को मणिपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में UKNA के चार आतंकवादी मारे गए थे। यह ऑपरेशन चुराचांदपुर में हुआ था।
पिछले साल असम राइफल्स के ऑपरेशन के बाद UKNA ने अत्याचार किए थे। इसमें एक गांव के मुखिया की हत्या, स्थानीय लोगों को डराना और इलाके में शांति और स्थिरता को बिगाड़ने की कोशिशें शामिल थीं।
NDTV की खबर के अनुसार कम से कम 17 UKNA आतंकवादी खानपी गांव के एक घर में छिपे हुए थे। खबर है कि उनमें से एक को पकड़ लिया गया, जबकि बाकी भागने में कामयाब रहे। |
|