एसएसपी नीरज जादौन। फाइल
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। लोधा क्षेत्र में निरंतर हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते और उनके खुलासे में लापरवाही बरतने पर एसएसपी नीरज जादौन ने एसओ लोधा सुरेंद्र कुमार गौतम को लाइन हाजिर किया है। वहीं रसलगंज में दो पक्षों के झगड़े में समय रहते कार्रवाई न करने पर चौकी प्रभारी रसलगंज और चौकी पर तैनात आरक्षी को निलंबित किया है।
लोधा में लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर एसएसपी ने लिया एक्शन
एसएसपी ने यह कार्रवाई कर साफ संदेश दिया कि कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीते एक सप्ताह के अंदर लोधा में कई घटनाएं हुईं। इसमें गांव डिगसी में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल पर चौकीदार को बंधक बनाकर लूट की घटना सामने आई थी। उसी दिन दिनदहाड़े ल्होसरा निवासी कैला देवी से कानों से बदमाशों ने कुंडल लूट लिए थे। इसके अलावा दो ट्रांसफार्मरों से कापर चोरी का प्रयास किया गया। इसके बाद गुरुवार दोपहर परसैरा निवासी वृद्धा दयावती से कुंडल लूट की घटना हुई।
एसएसपी ने गुरुवार को ही फटकार लगाई थी
एसएसपी ने गुरुवार को ही फटकार लगाई थी। इसमें किसी भी मामले में खुलासा न होने पर एसएसपी ने लापरवाही मानते हुए एसओ लोधा को लाइन हाजिर कर दिया।
रसलगंज चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में समय रहते आवश्यक कार्रवाई न करने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी रसलगंज और थाना बन्नादेवी के उप निरीक्षक गजराज सिंह, चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी मोहम्मद इकराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। |
|