बिना सूचना स्वजन ने हटा दी कार, पुलिस कर रही जांच। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से हटकराकर पलट गई। इसमें चालक समेत दो घायल हो गए। यह दुर्घटना गुरुवार की देर रात नौकायन रोड पर गौतमबुद्ध द्वार के पास हुई। आरोप है कि बिना सूचना के स्वजन ने कार हटा दी। उधर, जानकारी होने पर रामगढ़ताल पुलिस ने घायलों की पहचान कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, घायलों में खोराबार थाना के सिंघड़िया निवासी नीरज कुमार, प्रिंस कुमार और आकाश कुमार है। इसमें नीरज गाड़ी चला रहा था। देर रात करीब दो बजे ये तीनों वर्ना से नौकायन से पैडलेगंज की तरफ जा रहे थे।
गाड़ी की रफ्तार तेज होने के चलते उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गौतमबुद्ध द्वारा से पहले डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां विजेंद्र और आकाश को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया।
वहीं चालक नीरज का उपचार कर सुबह तक रोका गया। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना के बाद नौकायन चौकी पुलिस मौके पर गई थी। घायलों को अस्पतला भेजने के बाद उनके स्वजन को सूचना दी गई। तीनों को हल्की चोटें आई थी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में रिच सिग्नल मल्टी बिजनेस के निदेशकों पर एक और मुकदमा, पर्सनल लोन दिलाकर शिक्षक से 64 लाख रुपये का कराया निवेश
प्रथम दृष्टया जांच में तीनों के नशे में होने का मामला सामने आया है। जांच के क्रम में कार को जब्त कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। |