सरस्वती पूजा पर प्रशासन के प्रतिबंध। फोटो नोटबुक एलएम
जागरण संवाददाता, पटना। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम व एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सरस्वती पूजा के पहले, उसके दौरान व विसर्जन, तीनों चरण के लिए प्रशासन व पुलिस पुख्ता व्यवस्था कर रहे हैं।
हर चरण के लिए त्रुटिहीन तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश सभी एसपी, अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, नगर कार्यपालक पदाधिकारियों, प्रखंड विकास अधिकारियों, अंचलाधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम-एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरस्वती पूजा पर विधि-व्यवस्था संधारण की सभी तैयारी सुनिश्चित करें।
शांति समिति के साथ बैठक, सभी हितधारकों व क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ नियमित संवाद कर मानकों के अनुसार दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें। आसूचना तंत्र सुदृढ़ व सक्रिय रखें। सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल को 24 घंटे सक्रिय रखें ताकि अफवाहों का त्वरित खंडन किया जा सके।
पूर्व में उपद्रव करने वाले लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करें। सीसीटीवी कैमरों से भीड़ की निगरानी करें और जगह-जगह फ्लेक्स-बैनर लगाएं कि आप सीसीटीवी की नजर में हैं।
अधिकारियों ने ड्रोन से भी निगरानी करने व आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) व क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम (क्यूएमआरटी) तैनात रखें। मद्य-निषेध अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
डीएम ने कहा कि पूजा पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित डेसिबल में लाउडस्पीकर बजाए जा सकेंगे, लेकिन डीजे पर किसी भी परिस्थिति में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पैदल फ्लैगमार्च, छात्रावासों पर विशेष नजर
- एसडीओ-एसडीपीओ को संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
- पुलिस को विभिन्न इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया।
- छात्रावासों की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अंतवासियों के साथ बैठक कर उन्हें चेताएं कि यदि विधि व्यवस्था की समस्या हुई तो दोषियों को चिह्नित कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- संदेहास्पद गतिविधियों पर नजर रखने व होटल, लाज, हॉस्टल की नियमित जांच करने को कहा गया है।
- सभी पूजा समितियों को लाइसेंस दें।
- सभी थानाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिस्थिति में गैर लाइसेंसी प्रतिमा, पंडाल की स्थापना, प्रतिमा जुलूस नहीं निकालें।
- विसर्जन यात्रा के पूर्व निर्धारित पारंपरिक मार्गों में परिवर्तन नहीं हो, इसके लिए विसर्जन यात्रा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
- बड़े पंडालों में सीसीटीवी अनिवार्य रहेगा।
- कृत्रिम तालाब घाटों पर भी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
- विसर्जन के दौरान जुलूस के साथ गश्ती दल रहें और ड्रोन से निगरानी की जाए।
- हर अनुमंडल में सरस्वती पूजा पर वाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें अधिकारियों के साथ स्थानीय स्तर पर सक्रिय युवा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया जाए।
- पूजा के दौरान आपत्तिजनक स्लोगन, कार्टून, आतिशबाजी पर प्रतिबंध है।
संदेहास्पद सूचनाओं की इन नंबरों पर दें सूचना
जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810 व 2219234 और आपात नंबर सेवा 112 पर। |