भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के बीच सौहार्द, विश्वास और समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के जवानों के बीच एक मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के निर्देश पर बी-कम्पनी मुख्यालय ककरदरी परिसर में संपन्न हुई।

इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले में भारत की ओर से एसएसबी के जवानों ने भाग लिया, जबकि नेपाल की ओर से एपीएफ नेपाल के नरैनपुर और गंगापुर पोस्टों के जवानों ने सहभागिता की। आयोजन का मुख्य लक्ष्य भारत-नेपाल सीमा पर तैनात दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच आपसी सहयोग, विश्वास, समन्वय और भाईचारे को और अधिक मजबूत करना था।
पहले 2 तस्वीरें देखिए...
खेल के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह, जोश और अनुशासन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुकाबले के प्रत्येक क्षण में खेल भावना, अनुशासन और आपसी सम्मान स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। मैदान पर मौजूद एसएसबी और एपीएफ नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जवानों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह मैत्रीपूर्ण खेल आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं था, बल्कि दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच आपसी संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक सशक्त माध्यम बना। इस खेल के माध्यम से जवानों ने यह संदेश दिया कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ आपसी विश्वास और सहयोग भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
|