सोनीपत में बाल विवाह पर सरकार की सख्ती। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, सोनीपत। बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सख्ती बढ़ा दी है। अब जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आनलाइन शपथ लेना और उसका प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है।
महिला थाना सोनीपत की संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने इस संबंध में जिले के विभिन्न विभागों को कड़े निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
27 नवंबर, 2025 को उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हालांकि, समीक्षा के दौरान सामने आया कि कई विभागों ने अभी तक चाइल्ड मैरिज पोर्टल पर शपथ का डेटा अपलोड नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में मर्चेंट नेवी नौकरी दिलाने के नाम पर 6.75 लाख की ठगी, जींद में चार पर केस दर्ज
इसके बाद प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को डाटा अपलोड सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त ने पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), उपमंडल अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा बाल कल्याण समिति सहित अन्य विभागों को पत्र जारी किया है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि बाल विवाह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास में सबसे बड़ी बाधा है। शपथ के माध्यम से अधिकारी व कर्मचारी यह संकल्प लेते हैं कि वे न केवल अपने परिवार और समुदाय में बाल विवाह रोकेंगे, बल्कि ऐसे किसी भी प्रयास की सूचना तुरंत पंचायत और संबंधित सरकारी विभागों को देंगे।
आनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के पांच चरण
चरण विवरण
1
आधिकारिक वेबसाइट https://stopchildmarriage.wcd.gov.in/ पर जाएं।
2
मेन्यू (Menu) बटन पर क्लिक करें।
3
“TAKE PLEDGE” (शपथ लें) विकल्प चुनें।
4
आवश्यक विवरण भरें (नाम, विभाग/संस्था, मोबाइल नंबर आदि)।
5
“I Pledge” पर क्लिक करें → सर्टिफिकेट जनरेट होगा → डाउनलोड करें और पोर्टल पर अपलोड/शेयर करें (यदि आवश्यक हो)।
|
|