विराट का बल्ला चल रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी, रविवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि, सीरीज 1-1 से बराबर है, ऐसे में दोनों कप्तान इसे अपने नाम करना चाहेंगे। इंदौर में भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे रिकॉर्ड भी शानदार है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक खेले सभी 7 वनडे जीते हैं। ऐसे में शुभमन गिल जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे।
विराट रच सकते हैं इतिहास
इंदौर में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास भी इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में वह शतक से चूक गए थे। उन्होंने 91 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 93 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे वनडे में किंग कोहली 23 रन ही बना सके थे।
Acing yet another chase! 🫡
Virat Kohli is adjudged the Player of the Match for his highly impressive 9⃣3⃣(91) in the run chase
Scorecard ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#TeamIndia | #INDvNZ | @imVkohli | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/iGYCxZPGkq — BCCI (@BCCI) January 11, 2026
किंग को लगाना होगा शतक
अब अगर विराट तीसरे वनडे में शतक लगाते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही वह सहवाग और पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने कीवी टीम के विरुद्ध वनडे में 6-6 शतक लगाए थे। विराट कोहली के नाम भी इतने ही शतक हैं।
टॉप पर हैं पोंटिंग
पोंटिंग न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 51 मैच की 50 पारियों में 1971 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे पर विराट कोहली हैं। कोहली 35 वनडे की 35 पारियों में 55.4 की औसत और 95.57 की स्ट्राइक रेट से 1773 रन बना चुके हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक शतक
- विराट कोहली- 35 मैच, 6 शतक
- रिकी पोंटिंग- 51 मैच, 6 शतक
- वीरेंद्र सहवाग- 23 मैच, 6 शतक
यह भी पढ़ें- IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी ने शतक से चूकने के बाद भी रचा इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ऑलराउंडरों की प्रयोगशाला में जल रही भारतीय टीम, भटके हुए लग रहे \“मेन इन ब्ल्यू\“ |
|