search
 Forgot password?
 Register now
search

Gold ने बदल दी किस्मत: 2025 में भारतीय परिवार हुए और अमीर, ₹117 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति; सोना कैसे बना गेमचेंजर?

deltin33 Yesterday 17:56 views 185
  

Gold ने बदल दी किस्मत: 2025 में भारतीय परिवार हुए और अमीर, ₹117 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति; सोना कैसे बना गेमचेंजर?



एजेंसी, नई दिल्ली| कैलेंडर वर्ष 2025 के दौरान भारतीय परिवारों की संपत्ति (Indian household wealth 2025) में एक महत्वपूर्ण वृद्धि रही है। यह मुख्य रूप से सोने की कीमतों के तेज बढ़ोतरी के कारण हुई है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की ईयरबुक 2026 रिपोर्ट (HDFC Mutual Fund Yearbook 2026) के अनुसार, पिछले कैलेंडर वर्ष के दौरान भारतीय परिवारों की संपत्ति में 117 लाख करोड़ रुपये (household wealth growth India) या करीब 1.3 ट्रिलियन डॉलर (1.3 trillion dollar wealth gain) की वृद्धि हुई है। इससे परिवारों के लिए एक मजबूत खर्च करने की क्षमता बनी है।
2025 में 73% से ज्यादा बढ़े गोल्ड के दाम

फंड हाउस ने बताया कि यह पिछले 25 वर्षों में सोने की कीमतों में वृद्धि से होने वाला सबसे बड़ा संपत्ति लाभ है। कैलेंडर वर्ष 2025 के दौरान सोने की कीमत में 58,310 रुपये प्रति 10 ग्राम या 73.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस तेज वृद्धि ने एक मजबूत सकारात्मक संपत्ति प्रभाव उत्पन्न किया है, जिसमें सोने के खिलाफ खुदरा कर्ज (Gold Loan) में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
सुरक्षित संपत्ति बनकर उभरा सोना

रिपोर्ट के अनुसार, 2025 भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक समेकन का वर्ष साबित हुआ, जबकि सोने जैसे वैकल्पिक संपत्तियों ने असाधारण ताकत दिखाई। पिछले वर्ष सोना स्पष्ट रूप से एक सुरक्षित संपत्ति (safe haven asset gold 2025) के रूप में उभरा, जबकि शेयरों पर दबाव था।

2025 के दौरान वैश्विक बाजारों में भी भारत का प्रदर्शन खराब रहा, जिसके कारण वैश्विक बाजार पूंजीकरण में इसकी हिस्सेदारी में गिरावट आई। निफ्टी ने वैश्विक समकक्षों और उभरते बाजारों की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत कम प्रदर्शन किया, जो लगभग तीन दशकों में इसका सबसे खराब प्रदर्शन है। इस सुधार ने भारत के मूल्यांकन प्रीमियम को इसके दीर्घकालिक औसत के करीब ला दिया है।

यह भी पढ़ें- Silver Price Hike: चांदी की ऐतिहासिक छलांग, दिनभर में ₹16000 महंगी; ₹3 लाख से बस इतने कदम दूर!
तेल, डॉलर और बिटकॉइन का खराब प्रदर्शन रहा

कैलेंडर वर्ष 2025 के दौरान वैश्विक स्तर पर सोना, उभरते बाजार, यूरोप और शानदार-7 शेयर शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में थे। इसके विपरीत, तेल, अमेरिकी डालर और बिटकॉइन वर्ष के दौरान सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली संपत्तियों में रहे। शानदार-7 में एपल, माइक्रोसाफ्ट, एमेजोन, अल्फाबेट, मेटा, एनवीडिया और टेस्ला के शेयर शामिल हैं।

यह सातों दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली टेक्नोलाजी कंपनियां हैं और अमेरिका के प्रमुख सूचकांक एसएंडपी 500 और कुल बाजार में इनकी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है। यह कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ), क्लाउड, इलेक्टि्रक वाहन (ईवी) और ई-कामर्स में इनोवेशन के लिए जानी जाती हैं।
हाइब्रिड फंड पर विचार कर सकते हैं निवेशक

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई वर्षों की मजबूत वृद्धि के बाद छोटे और मिड-कैप शेयरों ने 2025 में लार्ज-कैप शेयरों की तुलना में कम प्रदर्शन किया है, जबकि बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में मूल्यांकन ठंडा हुआ है। लार्ज-कैप शेयर अभी भी बेहतर मूल्य प्रदान कर रहे हैं।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने सलाह देते हुए कहा है कि निवेशक पोर्टफोलियो की अस्थिरता को कम करने के लिए हाइब्रिड फंड पर विचार कर सकते हैं। ऐसे फंड निवेशकों को शेयर, डेट और सोने के मिश्रण से लाभ उठाने की अनुमति देते हैं, जो अनिश्चित बाजार स्थितियों में बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463182

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com