LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 189
जागरण संवाददाता, मोहनलालगंज (लखनऊ। हाईवे पर उलटी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर में कार सवार घायल हो गए जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुंडा प्रतापगढ़ निवासी आशुतोष पांडे अपनी कार से अपनी पत्नी के साथ मोहनलालगंज से निगोहां की तरफ से जा रहे थे, इस दौरान फुलवारियां मोड के आगे विधायक कार्यालय के पास उल्टी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी कार सामने से टक्कर मारी।
कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और आशुतोष पांडे कार में फंस गए। ग्रामीणों ने उनको निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
उल्टी दिशा से आ रहे वाहन
मोहनलालगंज में हाईवे पर ब्लॉक के सामने रेलवे क्रॉसिंग से वाहन उल्टी दिशा से कस्बे की तरफ आ रहे हैं।रोड क्रॉस करने के लिए गौरा जाना पड़ता है ऐसे में चंद समय बचाने के लिए वाहन चालक अपने साथ लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। |
|