डीएवी कालेज में परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थियों की ली जा रही तलाशी । जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक भर्ती परीक्षा के पहले दिन शनिवार को पहली पाली में मालरोड स्थित एबी विद्यालय में झारखंड की एक साल्वर पकड़ी गई। वह फतेहपुर खागा की रहने वाली अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। साल्वर का बायोमेट्रिक मिलान मूल अभ्यर्थी से मिलान न होने पर वह जांच दस्ते के हाथ लगी। कैंट थाना पुलिस उसके गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है। मामले में केंद्र प्रभारी ने आरोपित अभ्यर्थी और साल्वर दोनों के खिलाफ मुकदमा कराया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार और रविवार को सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक भर्ती परीक्षा होनी थी। शनिवार सुबह नौ बजे से 11 बजे तक परीक्षा थी। परीक्षा के लिए माल रोड स्थित एबी विद्यालय को भी केंद्र बनाया गया था। कैंट थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि परीक्षा केंद्र में सुबह अभ्यर्थियों की तलाशी व बायोमेट्रिक मिलान आदि जांच करने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया, जहां परीक्षा शुरू हो गई थी।
सुबह 10:50 बजे इनोवेटिव एजेंसी (अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान कराने वाली एजेंसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित पांडेय व जतिन आर्या ने रेने के बायोमेट्रिक मिलान में संदेह जताया। केंद्र प्रभारी को उसका केवाइसी जमा कराने के लिए कहा गया। जब केवाइसी मिलान किया तो वह दूसरा निकला। पूछताछ की तो उसने अपना नाम झारखंड के थाना गिरीडीह जिला के गांव पचंबा गोशाला निवासी शिखा कुमारी साहू बताया।
उसने बताया कि वह अभ्यर्थी फतेहपुर के खागा रज्जीपुर बांदीपुर निवासी रेनू यादव के स्थान पर परीक्षा देने आई थी। इसके बाद परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक ने कैंट पुलिस को जानकारी दी। पुलिसकर्मी साल्वर को अपने साथ थाने ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है। रेनू के बारे में जानकारी के लिए टीम लगी है।
साल्वर गिरोह का सरगना कोई, बिचौलिया था दोनों के संपर्क में
पकड़ी गई साल्वर शिखा कुमारी साहू अभ्यर्थी रेनू यादव के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। जब केंद्र से सभी अभ्यर्थियों की रिपोर्ट परीक्षा करा रही दिल्ली की नोडल एजेंसी को भेजी गई थी। उस समय परीक्षा पूरी होने वाली ही थी। पुलिस के मुताबिक, साल्वर गिरोह का सरगना कोई है। साल्वर शिखा और रेनू से मिलवाने वाला गिरोह का काेई सदस्य है, जो बिचौलिया बनकर उनकी डील करा रहा था। उनके बीच कितने रुपये में सौदा हुआ था और किसके माध्यम से हो रहा था। इसके लिए टीम जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Kanpur Mandi Bhav Today: 17 जनवरी 2026 का मंडी भाव, गेहूं, दाल और सोने के ताजा रेट, देखें एक क्लिक में
यह भी पढ़ें- शराबबंदी का असर: IIT Kanpur की स्टडी में खुलासा, बिहार में सुधरे पारिवारिक हालात
यह भी पढ़ें- फतेहपुर में घने कोहरे से कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर 20 सेकेंड में टकराई नौ गाड़ियां, कार सवार की मौत, 10 जख्मी
यह भी पढ़ें- Ganga Pollution: \“नमामि गंगे\“ के बीच गंगा मैली, 38 साल में 1621 करोड़ खर्च फिर भी मैली क्यों बह रही गंगा
यह भी पढ़ें- बिल्हौर में गोवंश को लेकर सियासी घमासान: सपा-भाजपा विधायकों के विवादास्पद बयान, बढ़ा राजनीतिक टकराव
यह भी पढ़ें- Kanpur में प्रेम विवाह की खूनी कहानी: अवैध संबंधों के शक में पत्नी को गला घोंट मार डाला, थाने पहुंच किया सरेंडर |
|