जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने वर्ष 1997 के दर्ज केस में फरार चल रहे वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित घटना के बाद से ही कभी दिल्ली तो कभी मुंबई और गाजियाबाद में मजदूरी करता था। वह करीब पांच साल बाद अपने घर कंकरखेड़ा आया, जहां कंकरखेड़ा पुलिस ने सूचना पर उसे धर दबोचा और न्यायिक हिरासत में जेल पहुंचा दिया।
कंकरखेड़ा थाने की कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि वर्ष 1997 में गड्डा मौहल्ला न्यू गोविंदपुरी कंकरखेड़ा निवासी रविंद्र उर्फ काले पुत्र चंदे पर धारा-324, 326 और,504 आइपीसी के दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहा था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। मगर, वह जब भी घर आता तो पुलिस को चकमा देकर भाग जाता।
करीब पांच साल बाद आरोपित रविंद्र अपने घर आया था। सूचना पर पुलिस शनिवार को जैसे ही उसके घर न्यू गोविंदपुरी पहुंची, तभी पुलिस को देख वह घर से भाग निकला। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा और थाने ले गई।
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह 1997 से अब तक कभी दिल्ली, तो कभी गाजियाबाद और मुंबई में रहकर मजदूरी कर रहा था। स्वजन की याद आई तो वह उनसे मिलने घर आ गया। दारोगा ने कहा कि वांछित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल पहुंचा दिया। |