खेलो इंडिया विंटर गेम्स में भाग लेने के लिए पहुंचे खिलाड़ी। फोटो जागरण
जागरण संवाद केंद्र, लेह। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल-2026 में भाग लेने के लिए देश भर से टीमें और खिलाड़ियों का शनिवार को लेह में आगमन शुरू हो गया। युवा सेवा एवं खेल विभाग लद्दाख ने लेह एयरपोर्ट पर लद्दाख की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक मेहमाननवाजी के अनुरूप खिलाड़ियों का पारंपरिक स्कार्फ़ और पारंपरिक स्थानीय अभिवादन के साथ स्वागत किया गया।
देश के विभिन्न भागों से आए खिलाड़ी अपने भावपूर्ण स्वागत से अत्यंत प्रभावित नजर आए। युवा सेवा एवं खेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लेह में खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में भाग लेने आ रहे खिलाड़ी हमारी सदियों पुरानी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति कोभी महसूस करें। उन्हें यहां किसी भी तरह से ऐसा नहीं लगना चाहिए कि वह अपने घर से दूर हैं।
उन्होंने बताया कि 20 जनवरी से 27 जनवरी तक यहां लेह में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल-2026 का आयोजन चलेगा। इस खेल महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
यह महोत्सव न सिर्फ लद्दाख में शीतकालीन खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय युवाओं को खेलों में भागीदारी भी बढ़ाएगा। यह आयोजन देश भर के खिलाड़ियों को शीतकालीन खेलों में अपनी प्रतिभा निखारने का भी अवसर देगा।
युवा सेवा एवं खेल विभाग के अनुसार,देश के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आ रहे खिलाड़ियों पर अधिकारियों को ठहरने, परिवहन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबधी सभी सुविधाओं को प्रबंध किया गया है। खेल आयोजन स्थल पर भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा और आराम के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं |
|