कटिहार के बारसोई रेलवे जंक्शन पर हरी झंडी दिखाते विधायक संगीता देवी, दुलाल चंद्र गोस्वामी।
संवाद सहयोगी, कटिहार/बारसोई। कटिहार रेलमंडल और सीमांचल क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। सीमांचल को वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत ट्रेनों की बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदा से देश की पहली हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कटिहार स्टेशन पर सांसद तारिक अनवर, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इधर, बारसोई के लिए भी शनिवार का दिन ऐतिहासिक क्षण लेकर आया है। बारसोई जंक्शन से शनिवार को ठहराव के उपरांत पनवेल अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस, त्रिचिरापल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोल, राधिकापुर एसएमवीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार से एसएमवीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। सबसे पहले दोपहर ट्रेन 3:30 बजे राधिकापुर से एसएमबीटी बेंगलुरु की ट्रेन बारसोई स्टेशन पहुंची।
विधायक दुलालचंद गोस्वामी एवं संगीता देवी ने संयुक्त रूप से इस नई साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट में ट्रेन की पहिए की खटखट दब गई थी। भारत माता के जमकर जयकारे लगे। लोग उत्सवी मूड में दिख रहे थे। मौके पर कटिहार रेल मंडल के डीआरएम किरेन्द्र नराह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। रेल प्रशासन की ओर से प्लेटफार्म संख्या एक पर समारोह का आयोजन किया गया था।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आधुनिक तकनीक से लैसकटिहार रेलमंडल और सीमांचल क्षेत्र में अत्याधुनिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के परिचालन से सीमांचल के रेल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक लंबी दूरी की यात्रा की सुविधा मिलेगी। कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कटिहार रेलमंडल से होकर संचालित होगी। इसके परिचालन से हावड़ा-गुवाहाटी मार्ग पर यात्रा समय में लगभग 2.5 घंटे की कमी आएगी। ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है और आधुनिक तकनीक से लैस है।
इस ट्रेन में आकर्षक डिजाइन वाले बर्थ, विश्वस्तरीय सस्पेंशन सिस्टम, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे, सेंसरयुक्त आधुनिक शौचालय, उन्नत कीटाणुनाशक तकनीक और इमरजेंसी टाक-बैक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस ट्रेन के शुरू होने से कटिहार रेलमंडल अंतर्गत सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज सहित आसपास के जिलों को कोलकाता, गुवाहाटी एवं पूर्वोत्तर भारत से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को भी नई गति मिलेगी।
बताया कि डीआरएम किरेंद्र नरह के मार्गदर्शन में कटिहार स्टेशन सहित बारसोई, राधिकापुर, बालूघाट, रंगापानी एवं न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। नई ट्रेनों की साज-सज्जा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। कटिहार स्टेशन पर इस अवसर पर डीएन स्पेशल अशोक यादव, जेडआरयूसीसी सदस्य विनय सिंह, मदन लाल मंडल, यूनियन प्रतिनिधि व आमलोग मौजूद थे। |