LHC0088 • Yesterday 22:26 • views 667
हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा आनंद विहार साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रविवार को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी से दोपहर 2:45 पर रवाना होगी और रात 8:55 पर धनबाद आएगी। धनबाद स्टेशन पर भी नई ट्रेन का स्वागत होगा। सांसद विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्लेटफार्म दो-तीन पर स्वागत समारोह आयोजित होगा। धनबाद स्टेशन पर सांसद व विधायक भी नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोमो और पारसनाथ स्टेशन पर भी स्वागत समारोह आयोजित होगा।
22 से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग सेवा बहाल
18 को उद्घाटन के बाद धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस की नियमित साप्ताहिक सेवा 22 जनवरी से शुरू होगी। गुरुवार से टिकट बुकिंग शुरू होने के बाद शुक्रवार को अचानक इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग बंद कर दी गई थी।
इससे 22 जनवरी से नियमित सेवा शुरू करने को लेकर यात्री असमंजस में थे। इस बीच शनिवार से टिकट बुकिंग सेवा फिर से बहाल कर दी गई। 24 जनवरी से आनंद विहार से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन में अब तक टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हुई है।
बांकुड़ा-जयरामबाटी मेमू का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
अमृत भारत ट्रेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जयरामबाटी से बांकुड़ा के बीच नई मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बांकुड़ा जयरामबाटी मेमू चलने का फायदा धनबाद के यात्रियों को भी मिलेगा।
अभी धनबाद से दोपहर 2:25 पर खुलकर शाम 6:20 पर बांकुड़ा पहुंचने वाली ट्रेन शाम 6:25 पर बांकुड़ा मायनापुर मेमू के रूप में चलती है। बांकुड़ा से मयनापुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन ही अब बांकुड़ा से जयरामबाटी तक चलेगी। जयरामबाटी मां शारदा की जन्मस्थली है, जो बंग समुदाय के आस्था का केंद्र है। |
|