अंबाला-हिसार हाईवे पर अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, इस्माइलाबाद। गांव अजरावर के पास अंबाला-हिसार हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव अजरावर निवासी 32 वर्षीय नितिन बतरा के रूप में हुई। हंसते-खेलते परिवार में पल भर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी।
नितिन शाम के समय अंबाला की ओर से एक कार में सवार होकर आया और अपने गांव के सामने हाईवे के किनारे उतर गया। यहीं से मोबाइल पर परिवार को बताया कि वह पहुंच गया है। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था। नितिन जिस कार से नीचे उतरा, वह आगे बढ़ गई।
अभी नितिन गांव की ओर मुड़ा ही था कि अंबाला की ओर से आते तेज रफ्तार वाहन ने चपेट में ले लिया। अज्ञात वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर निकल गया। पुलिस हाईवे के सीसीटीवी खंगाल रही है।
लोगों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने वाला नितिन बतरा घर से कुछ दूरी पर ही मौत के सामने जिंदगी की जंग हार गया। कार चालक नितिन हमेशा लोगों को उनके घर तक पहुंचाता था। लोगों को यहां तक हिदायत देता था कि आगे-पीछे देखकर ही वाहन से उतरें।
अजरावर गांव के सरपंच सुरजीत सैनी और नंबरदार ज्ञान सिंह कहते हैं कि यह बहुत बड़ी क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन के हवाले कर दिया। |