सीने में दर्द के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का दोस्त सदमे में आ गया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सीने में दर्द के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का दोस्त सदमे में आ गया। धैर्य रखते हुए दोस्त ने सरकारी एंबुलेंस मंगवाई और बेहोश दोस्त को लेकर जिला संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच गया। जांच के बाद ईएमओ ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की ओर से भेजी गई पुलिस सूचना के अनुसार शक्ति खंड इंदिरापुरम स्थित फ्लैट में 28 वर्षीय विश्वास चौधरी किराये पर रहता था। विश्वास प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार को घर पहुंचने पर उसके सीने में दर्द हुआ। उसने अपने दोस्त विशेष को इसकी जानकारी फोन पर दी।
कुछ देर बाद दर्द में आराम मिल गया लेकिन रात में उसके दोस्त ने कई बार काल की और काल नही उठी। सुबह होने पर विशेष उसके घर जा पहुंचा। अंदर से दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़कर विशेष अंदर पहुंचा। देखकर रोने लगा। विश्वास अचेत पड़ा हुआ था। मृतक विश्वास मूल रूप से इटावा का रहने वाला था।
स्वजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव ले गये। इसके अलावा जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में प्रताप विहार की रहने वाली 75 वर्षीय सुखदेवी को सांस लेने में परेशानी के बाद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सिहानी के रहने वाले 50 वर्षीय दीनानाथ को भी मृत घोषित किया गया।
सांस और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक
सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी के अलावा इमरजेंसी में शनिवार को सर्दी और वायु प्रदूषण बढ़ने से सांस और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही है। जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे नौ गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इसके अलावा निमोनिया के सात से अधिक मरीज पहुंचे।
निमोनिया के तीन मरीज भर्ती हैं। तीनों अस्पतालों की ओपीडी में 3049 मरीज पहुंचे। जिला एमएमजी अस्पताल, संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल और डूंडाहेड़ा अस्पताल की ओपीडी में कुल 459 बीमार बच्चे पहुंचे। बुखार के 310 मरीजों में 41 बच्चे शामिल रहे।
फिजिशियन डा. आलोक रंजन ने बताया कि सर्दी में बुखार,खांसी और सीने में दर्द की शिकायत बढ़ने लगती हैं। उनकी सलाह है कि सर्दी से बचाव को गरम कपड़े पहनें। पानी खूब पीयें। सुबह-शाम टहलने से बचें। सांस लेने में परेशानी हाेने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर चिकित्सक को दिखायें। सूप,चाय और काफी का सेवन करें। शराब एवं धूम्रपान बंद कर दें। सर्दी में रक्तचाप बढ़ने की संभावना रहती है। ऐसे में तली हुई खाद्य सामग्री का सेवन न करें। बाहर का खाना न खायें।
38 बच्चों समेत 378 लोगों ने लगवाई एंटी रेबीज वैक्सीन
दो मुख्य सरकारी अस्पतालों में कुत्ते,बिल्ली और बंदरों के काटने पर 38 बच्चों समेत 378 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई। रिपोर्ट के अनुसार जिला एमएमजी अस्पताल में 245 में से 23 बच्चों समेत 84 लोगों ने एआरवी की पहली डोज लगवाई। एआरवी लगवाने वालों में 28 पुरूष, 22 महिला और 11 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। संयुक्त अस्पताल में 133 में 15 बच्चों समेत 37 लोगों ने एआरवी की पहली डोज लगवाई।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में डिप्टी CM के आने की खबर मिलते ही काम हो गया तेज, काले बैनर से ढ़का गया जर्जर भवन |
|