search
 Forgot password?
 Register now
search

जेब में पड़ी बिल ने खोला राज... 14 दिन बाद सड़ा शव मिला, फैसल हत्याकांड मामले में गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड केस

LHC0088 1 hour(s) ago views 141
  

गुरुग्राम में फैसल इदरीसी की हत्या का मामला सुलझ गया है। फाइल फोटो



विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। कानपुर के मीरपुर कैंटोनमेंट के रहने वाले फैसल इदरीसी की उसके दोस्त ने हत्या कर दी, फिर उसके हाथ-पैर बांधकर शव को झाड़ियों में छिपा दिया और फरार हो गया। चौदह दिन बाद, 8 जनवरी को, सेक्टर 37 शनि मंदिर के पास एक पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों से उसका सड़ा-गला शव बरामद किया गया।

जब शव की पहचान का कोई और तरीका नहीं बचा, तो उसकी जेब में मिले एक बिल ने न सिर्फ मृतक की पहचान करने में मदद की, बल्कि हत्यारे का पता लगाने में भी अहम साबित हुआ। पुलिस ने गुरुवार रात इस ब्लाइंड मर्डर केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे यह मामला सुलझ गया।

8 जनवरी की सुबह जब सेक्टर 37 में युवक का शव मिला, तो शुरुआती जांच में उसकी पहचान नहीं हो पाई। तलाशी के दौरान युवक की पैंट की जेब से एक बिल मिला। यह किसी कुली से कुछ सामान की डिलीवरी का बिल था। उस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था।

जांच करने पर, मोबाइल नंबर से जुड़ा नाम और पता कानपुर के मीरपुर कैंटोनमेंट के फैसल का निकला। सेक्टर 10ए पुलिस स्टेशन ने कानपुर पुलिस से संपर्क किया, परिवार का पता लगाया और उन्हें गुरुग्राम बुलाया। पिता ने शव की पहचान अपने बेटे फैसल के रूप में की। परिवार ने फैसल की पत्नी उज्मा और उसके मामा आफताब पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने आखिरी बार 23 दिसंबर को उससे बात की थी।

पुलिस ने पत्नी और मामा के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की क्योंकि दोनों 23 दिसंबर से लापता थे, जिससे वे मुख्य संदिग्ध बन गए थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। उज्मा का परिवार गुरुग्राम में रहता है। पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की। पता चला कि 22 दिसंबर को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद फैसल गायब हो गया था।

13 जनवरी को, स्टेशन हाउस ऑफिसर ने मामला SI अमित गढ़वाल को सौंप दिया। अमित गढ़वाल ने बिल पर मिले फोन नंबर का इस्तेमाल करके एक बैंक अकाउंट का पता लगाया। एक बैंक अकाउंट मिला जिसमें 24 दिसंबर तक लगातार ट्रांजैक्शन हो रहे थे, लेकिन 25 दिसंबर के बाद ट्रांजैक्शन बंद हो गए।

26 दिसंबर को एक और ट्रांजैक्शन हुआ, जिसमें पांच हजार रुपये निकाले गए थे। पता चला कि फैसल ने पहले कभी एक हज़ार रुपये से ज़्यादा नहीं निकाले थे, इसलिए इस बड़े ट्रांज़ैक्शन से पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने फैसल के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) हासिल किया।

फैसल ने 24 दिसंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच दो लोगों से सात बार बात की थी। एक नंबर फैसल के परिवार का था, और दूसरा रायबरेली में सतीश तिवारी नाम के एक आदमी के नाम पर रजिस्टर्ड था। फैसल ने सतीश से चार बार बात की, हर बातचीत 30 से 40 सेकंड तक चली।

दूसरे नंबर पर 10 से 11 मिनट तक बात हुई थी। सतीश पर शक हुआ। हालांकि, पुलिस के पास सतीश का पूरा पता नहीं था, जिससे जांच मुश्किल हो गई। जब सतीश का मोबाइल नंबर चेक किया गया, तो पता चला कि वह 26 दिसंबर से बंद था।

वाइन शॉप से चार बार शराब खरीदी गई, आरोपी CCTV फुटेज में दिखा: जब सतीश का फोन बंद मिला, तो जांच अधिकारी ने बैंक अकाउंट की दोबारा जांच की। पता चला कि 24 दिसंबर को फैसल ने 110 रुपये के चार ट्रांज़ैक्शन किए थे। इन ट्रांज़ैक्शन की लोकेशन सेक्टर 37 जी टाउन की एक वाइन शॉप थी।

पुलिस ने वाइन शॉप पर पूछताछ की और पता चला कि शराब की एक छोटी बोतल की कीमत 110 रुपये है। पुलिस ने वाइन शॉप के बाहर के CCTV फुटेज को लगातार आठ घंटे तक चेक किया। फुटेज में फैसल एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर चार बार आता हुआ दिखा। फैसल की तस्वीर साफ थी, लेकिन उसके साथी का चेहरा धुंधला था। क्राइम सीन जहां लाश मिली थी, वह वाइन शॉप से सिर्फ सौ मीटर दूर है।

इसलिए, पुलिस को अब पक्का शक हो गया कि फैसल के साथ वाले युवक ने ही अपराध किया है। इसके बाद, सतीश के मोबाइल फोन के IMEI नंबर की जांच की गई, जिससे एक और मोबाइल सिम कार्ड का पता चला। उस नंबर का CDR हासिल किया गया, जिससे दो लोगों से बातचीत का पता चला। पुलिस ने दोनों नंबरों पर कॉल किया। एक नंबर सतीश की पत्नी का था, और दूसरा उसके साले का।

पूछताछ के दौरान, सतीश के घर का पता सरस्वती एन्क्लेव मिला, और इसके बाद आरोपी सतीश को गुरुग्राम में हिमगिरी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया। सतीश ने अपनी पत्नी की बालियां गिरवी रखकर फ़ैसल को 15,000 रुपये दिए थे।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि सतीश तिवारी गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय का काम करता था। फ़ैसल भी डिलीवरी बॉय था। दोनों करीब डेढ़ महीने पहले एक वाइन शॉप पर दोस्त बने थे। सतीश को एक लाख रुपये के लोन की जरूरत थी, और जब उसने फैसल को इस बारे में बताया, तो फैसल ने लोन दिलाने का ऑफर दिया। लेकिन उसने इसके लिए 15,000 रुपये मांगे। सतीश ने अपनी पत्नी की बालियां गिरवी रखकर फ़ैसल को 15,000 रुपये दे दिए। हालांकि, उसे लोन नहीं मिला, इसलिए वह बार-बार फ़ैसल से पैसे वापस मांग रहा था।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में पक्षियों पर शीतलहर का कहर, लकवा और संक्रमण से जूझ रहे परिंदे
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151898

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com