LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 443
परेड कोठी स्थित गेस्ट हाउस में रुका था प्रेमी युगल। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, वाराणसी। परेड कोठी स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार को प्रेमी से बिछड़ने के वियोग में प्रेमिका ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। हालत बिगड़ने पर युवती को नजदीकी अस्पताल सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।
सिगरा पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी।मऊ के दोहरीघाट की रहने वाली 22 वर्षीय चंदन मौर्या प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। क्षेत्र के ही अजय विश्वकर्मा से उसका प्रेम संबंध था। दोनों के अलग जाति का होने के कारण युवती के घर वाले दोनों की शादी के खिलाफ थे।
वह चंदन की शादी के लिए स्वजातीय लड़के की तलाश में थे। इसे लेकर चंदन अवसाद में रहने लगी। इसी सदमे में उसने बाजार से विषाक्त पदार्थ खरीदा। एक दिन पहले वह घरवालों से प्रयागराज जाने की बात कहकर घर से निकली। उसने अपने प्रेमी अजय से अंतिम बार मिलने की इच्छा जताते हुए उसे वाराणसी बुुला लिया।
यह भी पढ़ें- CM योगी बोले- विरासत के संरक्षण में कांग्रेस बाधक, AI वीडियो के जरिए लोगों को भड़काने की साजिश रच रही
दोनों ने शुक्रवार को परेड कोठी स्थित गेस्ट हाउस में कमरा लिया। शनिवार की सुबह कमरा छोड़ने से पहले अजय नहाने गया, तभी चंदन ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
युवती की हालत बिगड़ता देख अजय उसे लेकर नजदीकी अस्पताल सिंह मेडिकल पहुंचा, जहां सिगरा पुलिस ने युवती का बयान लिया। कुछ देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिसिया कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। |
|