दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार करने पर एफआईआर दर्ज।
संवाद सूत्र, बेनीगंज। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने पिता-पुत्र के विरुद्ध एफआआर दर्ज की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री की शादी 14 जनवरी 2025 को हिमांशू मिश्रा पुत्र विनय कुमार मिश्रा निवासी मोहम्मदपुर (बेलवारन) थाना संडीला के साथ तय हुई थी।
जिसमें 51 हजार रुपये वरीक्षा कार्यक्रम में दिए गए थे, जिसके बाद विवाह की तारीख 20 फरवरी 2026 निर्धारित की गई थी। इसके बाद लड़के व उसके परिवारीजन को तीन लाख 80 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दिए।
23 मई 25 को संडीला में गोद भराई रस्म में 13 लाख 50 हजार रुपये नकद देने के पश्चात कपड़े, भोजन, टेंट, वाहन, घरेलू सामान में चार लाख रुपये खर्च किए।
विवाह की तैयारी में लगभग तीन लाख 50 हजार रुपये खर्च कर चुके हैं और शादी के कार्ड छप चुके हैं। इसके बाद लड़के पक्ष की ओर से 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है।
मांग पूरी न करने पर लड़के पक्ष की ओर से शादी से इनकार कर दिया गया है। कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। |