मोतिहारी में 35 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, मोतिहारी। राज्य एसटीएफ व जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त तौर पर छापेमारी कर कुल 22 आपराधिक मामलों में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन सेलफोन भी जब्त किए गए हैं। सभी की तकनीकी जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शातिर बदमाश राजेश यादव की खोज पुलिस लंबे समय से कर रही थी। इस बीच उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके सिर पर 35 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी।
35 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
इस बीच पुलिस को सूचना मिली की कई गंभीर कांडों में फरार व इनामी बदमाश राजेपुर थाना के वाजितपुर गांव निवासी 35 हजार का इनामी बदमाश राजेश यादव अपने गांव आया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से जब्त किए गए सभी तीन सेल फोन भी की जांच तकनीकी तौर पर की जा रही है। गिरफ्तार बदमााश पर जिले में कुल 22 मामले दर्ज हैं। उनमें हत्या, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के अलावा अवैध शराब का धंधा करने से संबंधित मामले शामिल हैं।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके ठिकानों को खंगाल रही थी। गिरफ्तार बदमाश से की गई पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। उस आधार पर पुलिस उसके अन्य सहयोगियों की खोज कर रही है। छापेमारी टीम में एसटीएफ के अलावे राजेपुर के थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, दारोगा चंदन कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे। |
|