जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह प्रशासन व सुरक्षा दस्ते की चहलकदमी अचानक तेज हो गई। सभी की निगाहें लैंडिंग ग्राउंड पर टिकी थी, 9:15 बजे दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार विमान में बम होने की सूचना मिलने पर दिल्ली कंट्रोल रूम से विमान को लखनऊ में उतारने का आदेश मिला था। छह घंटे सघन तलाशी के बाद सूचना अफवाह में बदल गई और विमान 227 यात्रियों व क्रू मेंबर के साथ 3:10 बजे गंतव्य को रवाना हो गया।
दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो विमान के बाथरूम में किसी ने टिशू पेपर पर बम होने की बात लिखकर चिपका दी थी। यात्री की इसकी सूचना क्रू टीम को दिया। आनन-फानन विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई।
कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड टीम, मेडिकल टीम सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई और विमान को घेर लिया गया। विमान में सवार यात्रियों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह दहशत में आ गए।
लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद विमान में सवार यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारकर बम निरोधक दस्ते ने विमान के अंदर सघन तलाशी शुरू कर दी। अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी जांच पड़ताल में जुटे रहे।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि विमान के बाथरूम में किसी ने टिशू पेपर पर बम होने की बात लिखकर चिपका दी थी। बाथरूम पहुंचे किसी यात्री की उस पर नजर पड़ी तब इसकी जानकारी हुई और आनन-फानन में डीजीसीए को बताया गया।
यह भी पढ़ें- IndiGo एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना पर लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान की सघन चेकिंग
विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला लिया गया। इसीलिए लखनऊ एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी। एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षित उतार लिया गया।
इस दौरान उस पर सवार क्रू मेंबर सहित कुल 237 यात्रियों की भी स्क्रीनिंग करते हुए गहनता से जांच की गई। छह घंटे की पड़ताल में विमान में कुछ नहीं मिला। इंडिगो एयरलाइंस के सुरक्षाधिकारी विपिन की ओर से अज्ञात के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम इस संबंध में जांच कर रही है कि किसने यह हरकत की। |
|