जागरण संवाददाता, बरेली: जिले में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। इन दिनों देर रात से दोपहर तक घने कोहरे की चादर छा रही है, दृश्यता शून्य होने से वाहनों को रेंगना पड़ रहा है, इससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। हालांकि दोपहर में देरी से चटख धूप खिलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी संग लोगों को राहत मिल रही है। शाम होते ही कोहरा छोटी-छोटी बूंदों में तब्दील होकर जमीन पर गिरने लगा है। मौसम विभाग ने सोमवार से कोहरा का घनत्व कम होने और 22 जनवरी के बाद वर्षा होने की संभावना जताई है।
अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम 4.5 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सिविल लाइन्स का 106 और राजेंद्र नगर का एक्यूआइ 149 रहा। शहर सुबह से कोहरे की सफेद चादर में लिपटा रहा, एयर फोर्स के पास दृश्यता शून्य और अन्य स्थानों पर 20 मीटर रही। अधिक कोहरा होने से यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन फाग लाइट जलाकर एक-दूसरे का पीछा करते हुए गंंतव्य तक पहुंचे।
घने कोहरे में बरतें विशेष सावधानी
वाहन चलाते समय फाग लाइट का प्रयोग करें।
एयरलाइन्स, रेलवे और राज्य परिवहन के संपर्क में रहें।
घने कोहरे में वाहन चलाते समय सुरक्षित परिवहन के लिए सड़क पर बनी पट्टिकाओं का अनुसरण करें।
जब तक आवश्यक न हो तब तक बाहर निकलने से बचेंं, चेहरे को ढक कर रखें।
सोमवार सुबह से घना कोहरे धीरे-धीरे कम होने का अनुमान, मिलेगी राहत
प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, सोमवार सुबह से घने कोहरे की धीरे-धीरे कम होने और 20 जनवरी के बाद समाप्त होने का अनुमान है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 जनवरी से पश्चिमी उप्र में वर्षा का दौर शुरू होने के अनुमान है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी वाले रहें सावधान! कड़ाके की ठंड के बीच आफत बनकर बरसेगी बारिश, इन जिलों में छाएगा घना कोहरा |