LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 860
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एक्सप्रेस वे और हाइवे लगातार बेहतर हो रहे हैं। जिस कारण लोग अपनी कार से अब लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी अपनी गाड़ी से लंबे सफर पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो किन बेहतरीन गैजेट्स गाड़ी (Useful Gadgets for Car) में रखने पर सफर पूरा करने में मदद मिल सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पंचर रिपेयर किट
लंबे सफर के दौरान अगर कार का टायर पंचर हो जाए तो फिर बीच सफर में बड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन अगर आपकी कार में पंचर रिपेयर किट मौजूद हो तो फिर इस तरह की परेशानी को खुद से काफी दूर रखा जा सकता है। बाजार में आसानी से इस तरह की किट उपलब्ध होती हैं, जिनको खरीदकर कार में रखा जा सकता है। सफर के दौरान कार पंचर हो जाए तो फिर खुद ही पंचर ठीक करके सुरक्षित सफर किया जा सकता है।
टायर इनफ्लेटर
गाड़ी पंचर होने के बाद पंचर किट के जरिए उसे रिपेयर तो किया जा सकता है। लेकिन गाड़ी के टायर में हवा को भरने के लिए टायर इनफ्लेटर की भी जरुरत पड़ती है। अगर लंबे सफर में टायर में हवा कम हो जाए या फिर टायर पंचर हो जाए तो इसके जरिए बिना परेशानी हवा को भरा जा सकता है।
डैशकैम
कार में सुरक्षा को बढ़ाने के साथ ही सफर के दौरान सुरक्षा को बेहतर करने के लिए डैश कैम का उपयोग किया जा सकता है। बाजार में कई तरह के विकल्प वाले डैश कैम मिलते हैं। जिनको कार में आसानी से फिट किया जा सकता है। इसका उपयोग फ्रंट के साथ ही बैक में भी किया जा सकता है। एप के जरिए इनको उपयोग करना आसान हो जाता है। हादसा होने पर यह कार सवार को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
टॉर्च लाइट
कार में कई छोटे छोटे गैजेट्स के साथ ही टॉर्च लाइट को भी रखना आपको परेशानी में बचा सकता है। कई बार लोग सफर रात के समय करते हैं और गाड़ी खराब हो जाती है। इस समय रोशनी न होने पर कार से बाहर देखने में परेशानी होती है। लेकिन अगर टॉर्च लाइट कार में रखी हो तो न सिर्फ कार में खराबी को समझने में जरूरी रोशनी मिलती है बल्कि सड़क पर दूसरे वाहनों को भी अंधेरे में टॉर्च की रोशनी से आपकी मौजूदगी की जानकारी मिल जाती है। जिससे दोनों की सुरक्षा भी बढ़ जाती है। |
|