जनरल स्टोर में लगी भीषण आग
जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के चंद्रापुरी क्षेत्र से सटे गबनीगांव में रविवार की रात्रि को एक जनरल स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया।
गबनीगांव स्थित नेगी जनरल स्टोर/होटल में अचानक आग भड़क उठी। यह स्थान गौरीकुंड हाइवे पर चंद्रापुरी से लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
आग की चपेट में दुकान के साथ-साथ वहां खड़े दो वाहन भी आ गए, जिससे उन्हें भारी नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
प्रशासन और दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को फैलने से रोका जा सका। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। |