हलधरमऊ के बरबटपुर स्थित हनुमान मंदिर और छपिया के तेजपुर गांव स्थित तिलेश्वरनाथ शंकरजी मंदिर
संवाद सूत्र, जागरण गोंडा। गांवों में अतीत की यादें संजोए धार्मिक स्थलों को संवारने की कवायद तेज हो गई है। पर्यटन विकास विभाग ने तीन धार्मिक स्थलों के लिए दो करोड़ 12 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की है। प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ 48 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
कार्यदायी संस्था को निविदा प्रक्रिया पूरी करके निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। उप सचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव ने पर्यटन विकास विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी किया है।
बेलसर ब्लॉक के ग्राम ठड़क्कीपट्टी स्थित प्रसिद्ध ठाकुर द्वारा राम जानकी मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। यहां श्रद्धालु नियमित पूजन-अर्चन कर रहे हैं। यहां मूलभूत सुविधाएं न होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पर्यटन विकास विभाग ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए परियोजना शासन को भेजी थी, जिसे स्वीकृति मिल गई है। यहां 63.55 लाख खर्च किए जाएंगे।
स्वीकृत धनराशि से हॉल, शौचालय, बोरिंग एंड सबमर्सिबल, आरसीसी बेंच की स्थापना कराई जाएगी। प्रथम किस्त के रूप में 40 लाख रुपये आवंटित हुए हैं। वहीं, छपिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत तेजपुर में स्थित तिलेश्वरनाथ शंकर जी मंदिर से भी श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है।
गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने पर्यटन विकास की मांग की थी। यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 76.04 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत हुई है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की इस योजना में अब ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए
प्रथम किस्त के रूप में 53 लाख रुपये आवंटित हुए हैं। यहां हॉल, शौचालय के साथ ही बेंच की स्थापना कराई जाएगी। हलधरमऊ ब्लॉक के ग्राम बरबटपुर स्थित हनुमान मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 73.13 लाख की परियोजना स्वीकृत हुई है। प्रथम किस्त के रूप में 55 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
धार्मिक स्थलों के विकास के लिए परियोजनाएं स्वीकृति हुई हैं। अवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
वंदना पांडेय, पर्यटन सूचना अधिकारी |
|