अनियंत्रित हाईवा ने बजरंगबली मंदिर में मारी टक्कर। (जागरण)
संवाद सहयोगी, बरियारपुर (मुंगेर)। मुंगेर-भागलपुर एनएच-80 स्थित नया छावनी गांव में रविवार की सुबह मध्य विद्यालय नया छावनी के समीप अनियंत्रित हाईवा ने बजरंगबली मंदिर में ठोकर मारी दी।
हाईवा सड़क किनारे बने नाले पर चढ़ते हुए मंदिर को तोड़ते हुए पीपल के बड़े पेड़ पर जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन के केबिन में फंसे गया जिसे लगभग सात घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया।
चालक को पैर में चोटें आई जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चालक तौहीद अंसारी नवादा का रहने वाला है।
सूचना पर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकालने की कोशिश की।असफल होने पर हाइड्रा की मदद से उसके बाद काफी मशक्कत के बाद हाईवा गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकाला।
चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि चालक का बांया पैर फ्रैक्चर है तथा बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि हाईवा गाड़ी का चालक नवादा निवासी तोहिद अंसारी कहलगांव से एनटीपीसी से छाय लेकर निर्माणाधीन फोरलेन में देने के लिए जा रहा था उसी क्रम में एनएच मार्ग में मध्य विद्यालय नया छावनी के पास उसे झपकी आ गई और वह अपने गाड़ी का संतुलन खो बैठा।
गाड़ी सड़क के किनारे बने नाला पर चढ़ते हुए एक दुकान, बजरंगबली की मंदिर तथा बिजली के पोल को तोड़ते हुए पीपल वृक्ष से टकराईं।इस घटना में विद्यालय की चहारदीवारी भी टूट गई।घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। |
|