प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। जनपद की दो ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस कार्य के लिए शासन ने धन भी आवंटित कर दिया है। 15.300 किमी लंबाई की इन दोनों सड़कों के निर्माण की कुल लागत 49.95 करोड़ रुपये आएगी, जिसमें सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है।
शासन ने उस्का बाजार-अजगरा-धर्मसिंहवा मार्ग के निर्माण को मंजूरी दी है। 5.300 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर कुल 16.62 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें से 1.62 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। दूसरी परियोजना में 10 किमी लंबी तेलौरा-लक्ष्मीगंज सड़क का निर्माण होगा, जिसके लिए 23.32 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और 2.27 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं।
अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रांतीय खंड, कमल किशोर ने बताया कि जनपद की इन दो सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से संबंधित परियोजना शासन में भेजी गई थी, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है। जल्द ही निविदा की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। |