LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 575
Nitin Nabin Nomination: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 6 साल बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने सोमवार (19 जनवरी) को पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के लिए पार्टी के करीब सभी मुख्यमंत्री, प्रदेश इकाइयों के प्रमुख और अन्य प्रमुख नेता दिल्ली स्थित मुख्यालय में मौजूद थे। नितिन नबीन ने BJP हेडक्वार्टर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, नितिन गडकरी और दूसरे सीनियर नेताओं की मौजूदगी में नॉमिनेशन फाइल किया।
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार, नितिन नबीन ही एकमात्र बीजेपी अध्यक्ष के उम्मीदवार हैं, जिससे उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नितिन नबीन के BJP के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा है।
20 जनवरी को परिणाम की घोषणा
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/special-forces-havildar-martyred-in-counter-terrorism-operation-in-kishtwar-jammu-and-kashmir-article-2343895.html]Kishtwar: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में स्पेशल फोर्स का जवान शहीद, आर्मी ने उड़ाया आतंकी ठिकाना अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 4:17 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/eam-jaishankar-says-poland-should-not-help-fuel-terrorism-in-our-neighbourhood-selective-targeting-of-india-unfair-unjustified-article-2343851.html]S. Jaishankar: \“भारत को चुनिंदा तरीके से टारगेट करना गलत, आतंकवाद को हवा न दें\“, EAM जयशंकर का पोलैंड को कड़ा संदेश अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 4:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-government-tak-big-decision-e-rickshaw-banned-on-national-and-state-highway-article-2343762.html]नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा की \“नो एंट्री\“, बिहार सरकार का बड़ा फैसला...जारी किया सख्त निर्देश अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 3:21 PM
बीजेपी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल यानी 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को शाम चार एवं पांच बजे के बीच की जाएगी। नामांकन उसी दिन शाम पांच एवं छह बजे के बीच वापस लिए जा सकते हैं।
सभी दिग्गज रहे मौजूद
BJP के एक सूत्र ने पीटीआई बताया, “हमारे लगभग सभी मुख्यमंत्री इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके अलावा, बीजेपी के सभी प्रदेश इकाई अध्यक्ष और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी यहां मौजूद थे।“ बिहार से पांच बार विधायक रह चुके और हाल में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नितिन नबीन अब नड्डा की जगह पार्टी की पूरी कमान संभालेंगे।
कैसे होता है बीजेपी प्रमुख का चुनाव?
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है। बीजेपी के संविधान के अनुसार, किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं, जो चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य रहा हो। साथ ही जिसकी सदस्यता के 15 वर्ष पूरे हो चुके हों।
ये भी पढ़ें- Unnao Rape Case: जेल में बंद कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली HC से बड़ा झटका, रेप पीड़िता के पिता की मौत मामले में सजा निलंबित करने की याचिका खारिज
पार्टी संविधान के मुताबिक ऐसा संयुक्त प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आना चाहिए जहां राष्ट्रीय परिषद के लिए चुनाव समाप्त हो चुके हैं। पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण ने चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर 20 जनवरी को मतदान होगा। फिर उसी दिन BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। |
|