न्यूजीलैंड ने भारत को दिए हैं कई जख्म
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हरा दिया। न्यूजीलैंड से सीरीज हारना हैरानी की बात नहीं है, लेकिन उसने इस सीरीज के साथ इतिहास रचा है क्योंकि कीवी टीम ने ये काम भारत को उसके घर में हराकर किया है। इस बात से भारत ज्यादा आहत है। ये न्यूजीलैंड की भारत में पहली वनडे सीरीज जीत है। उसने भारत को ऐसा जख्म दिया है जो हर किसी के बस की बात नहीं है।
ये हालांकि, पहली बार नहीं है जब न्यूजीलैंड की टीम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काल बनी। इस टीम ने भारत को कई ऐसे जख्म दिए हैं जिनकी टीस आज तक चुभती है। कभी घर में मात देना तो कभी विश्व चैंपियन बनने की राह में रोड़ा बनना, न्यूजीलैंड का काम मानो भारत को रोकना ही है। हम आपको उन बड़े और गहरे जख्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो न्यूजीलैंड ने भारत को दिए हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत को दिए जख्म
आईसीसी नॉकआउट-2000 के फाइनल में दी हार
साल 2000 में भारत और न्यूजीलैंड का सामना आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में हुआ था। इस टूर्नामेंट को अब चैंपियंस ट्रॉफी कहा जाता है। भारत को उम्मीद थी कि वह न्यूजीलैंड को आसानी से हरा देगा, लेकिन कीवी टीम ने बाजी पलट दी और भारत को ये टूर्नामें जीतने नहीं दिया। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 264 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने क्रिस क्रेर्न्स के नाबाद 102 रनों के दम पर छह विकेट खोकर दो गेंद पहले ये टारगेट हासिल कर लिया था।
2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप खेलने पहुंची टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार थी। उसने लीग स्टेज में जो खेल दिखाया उससे लग रहा था कि भारत को हराना आसान नहीं है। सेमीफाइन में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ और इस टीम ने भारत को पटखनी दे दी। ये हार भारत को आज भी काफी चुभती है क्योंकि एमएस धोनी टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे, लेकिन मार्टिन गुप्टिल की एक सीधी थ्रो ने सारा काम तमाम कर दिया था। न्यूजीलैंड ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 239 रन बनाए थे। भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई थी।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल-2021
आईसीसी ने साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। दो साल तक चलने वाली इस चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम में इंग्लैंड के साउथैम्पटन मैदान पर आमने-सामने हुईं थी। एक बार फिर भारत जीत का प्रबल दावेदार था, लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने पासा पलट दिया और भारत को एक बार फिर विश्व चैंपियन बनने से रोक दिया।
टेस्ट सीरीज-2024
साल 2024 में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। भारत को टेस्ट में भारत में हराना आसान नहीं है। बहुत ही कम टीमें ये काम कर पाई हैं। न्यूजीलैंड से इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन ये टीम तीनों मैच जीत गई और भारत का उसके ही घर में सूपड़ा साफ कर दिया। टीम इंडिया की ये न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में पहली टेस्ट सीरीज हार थी। ये जख्म भी भारत अभी तक नहीं भूला है क्योंकि इसने उसके टेस्ट चैंपियनशिप-2025 फाइनल खेलने के अभियान को चोट पहुंचाई थी.
वनडे सीरीज-2026
टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज में भी भारत को उसके घर में मात देने में सफल रही है। ये हाल तब है जब भारत ने वडोदरा में पहला मैच जीता था। तब लगा था कि न्यूजीलैंड की टीम भारत में जीतने नहीं आई और बस सीरीज की रिवायत पूरी करने आई है। लेकिन इसी टीम ने सारी बाजी पलट दी।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: सीरीज हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत, टीम इंडिया में मिल सकता है मौका
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी है ये खिलाड़ी, 2027 के सपने में बन सकता है बड़ी अड़चन! |
|