भारत की अर्थव्यवस्था पर मूडीज का जीडीपी अनुमान
नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (Indias Growth Forecast) के 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जिससे मजबूत आर्थिक विस्तार से औसत घरेलू आय को समर्थन मिलेगा और बीमा मांग मजबूत होगी। भारत के बीमा क्षेत्र पर जारी अपनी रिपोर्ट में मूडीज ने कहा कि उद्योग को प्रीमियम में निरंतर वृद्धि का लाभ मिलने की संभावना है जो मजबूत आर्थिक विस्तार, बढ़ते डिजिटलीकरण, कर बदलावों और प्रमुख सरकारी स्वामित्व वाले बीमा क्षेत्र में प्रस्तावित सुधारों से प्रेरित होगी।
इससे उद्योग की वर्तमान में कमजोर लाभप्रदता में सुधार आने की उम्मीद है। मूडीज ने कहा, \“हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो पिछले वित्त वर्ष के 6.5 प्रतिशत से अधिक है। इससे औसत आय में वृद्धि होगी और बीमा की मांग को समर्थन मिलेगा।\“
प्रति व्यक्ति GDP बढ़ी
वित्त वर्ष 2024-25 में प्रति व्यक्ति जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) सालाना आधार पर 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11,176 डालर रही जबकि कुल जीडीपी वृद्धि 6.5 प्रतिशत दर्ज की गई थी। मूडीज के अनुसार, भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि से वित्त वर्ष 2025-26 के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) में कुल बीमा प्रीमियम आय 17 प्रतिशत बढ़कर 10.9 लाख करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में 14 प्रतिशत और जीवन बीमा के नए कारोबार के प्रीमियम में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- चीन को चुभेंगे ये आंकड़े! भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात का बनाया रिकॉर्ड, 4 लाख करोड़ के पार एक्सपोर्ट
यह वृद्धि वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में तेज रही जब कुल प्रीमियम सात प्रतिशत बढ़कर 11.9 लाख करोड़ रुपये रहा। रे¨टग एजेंसी ने कहा कि प्रीमियम आय में वृद्धि भारतीय उपभोक्ताओं में जोखिम के प्रति बढ़ती जागरूकता और देश की अर्थव्यवस्था के लगातार हो रहे डिजिटलीकरण को भी दर्शाती है। डिजिटलीकरण से बीमा उत्पादों का वितरण और बिक्री आसान होती है जिससे वे अधिक सुलभ बनते हैं। यह बीमा नियामक के \“2047 तक सभी के लिए बीमा\“ के लक्ष्य के अनुरूप है। |
|