ईरान ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की वतन वापसी रोकी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। ईरान में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्रों और तीर्थयात्रियों की वापसी को ईरानी सरकार ने रोक दिया है। उनका दावा है कि ईरान की स्थिति में अब सुधार हो रहा है और इसलिए भारतीय नागरिकों को वापस जाने की कोई जरूरत नहीं है।
जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खोइहामी ने कहा कि ईरान में लगभग 1900 छात्र और तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, जिनकी वापसी को ईरानी सरकार ने रोक दिया है। ईरान के संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि स्थिति में सुधार होना शुरू हो गया है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
इस बीच, कल ईरान से 34 लोग, जिनमें ज्यादातर छात्र थे, वापस जम्मू-कश्मीर लौट आए। उन्होंने केंद्र सरकार को उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया, जिससे वे सुरक्षित घर पहुंच सकें।
तेहरान में पढ़ रही श्रीनगर की मेडिकल छात्रा अक्सा यासीन ने कहा कि केंद्र की मदद के बिना उनके लिए सुरक्षित घर पहुंचना संभव नहीं था। अक्सा ने कहा कि उन्हें और उनके दो अन्य छात्रों को कड़ी सुरक्षा में उनके हॉस्टल से एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया गया।
अक्सा ने कहा कि हमें यात्रा का सारा खर्च खुद उठाना पड़ा, फिर भी सरकार ने उस मुश्किल स्थिति में हमारी मदद की। |