रोजगार पोर्टल पर सभी योग्यताएं दर्ज करना अनिवार्य।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बेरोजगार युवाओं को नौकरी से जोड़ने के लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने एक रोजगार संगम पोर्टल शुरू किया है। इस पर पंजीकरण करते समय अभ्यर्थियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। केवल अपनी अंतिम या सबसे ऊंची डिग्री भरना पर्याप्त नहीं है, बल्कि हाईस्कूल से लेकर अब तक प्राप्त सभी शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यताओं का विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज करना जरूरी है। पंजीयन में छोटी-सी चूक भी नौकरी के अवसर से वंचित कर सकती है।
विभाग के अनुसार, यह देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पंजीयन के दौरान केवल एमए, एमएससी, बीटेक जैसी अंतिम डिग्री ही दर्ज कर रहे हैं।
ऐसे में जब किसी विभाग या निजी संस्था में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट या स्नातक स्तर की योग्यता वाली भर्ती निकलती है, तो सिस्टम उन्हें उस पद के लिए पात्र नहीं मानता। जबकि वास्तविकता में वे उस पद के लिए पूरी तरह योग्य होते हैं।
रोजगार संगम पोर्टल पर रिक्तियों का चयन पूरी तरह योग्यता-आधारित फिल्टर के माध्यम से होता है। यदि किसी अभ्यर्थी की प्रोफाइल में न्यूनतम योग्यता दर्ज नहीं है, तो संबंधित नौकरी उसे दिखाई ही नहीं देती।
खासतौर पर आउटसोर्स, निजी क्षेत्र और रोजगार मेलों से जुड़ी बड़ी संख्या में नौकरियां इसी प्रक्रिया से प्रदर्शित होती हैं। पोर्टल पर सभी आउटसोर्स नौकरियां जाब सर्च पेज पर उपलब्ध रहती हैं।
वहीं, किसी जाबसीकर यानी नौकरी खोजने वाले को वही नौकरियां प्रोफाइल में दिखाई देती हैं, जो उसकी शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव, अनुभव क्षेत्र, सेक्टर और आयु सीमा के अनुरूप होती हैं।
इसलिए अधूरी जानकारी सीधे तौर पर रोजगार के अवसर घटा देती है। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे अपने प्रोफाइल की जांच करें और यदि कोई योग्यता या अनुभव दर्ज होने से छूट गया हो, तो उसे तुरंत अपडेट करें।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 21 जनवरी लगेगा रोजगार मेला, इन पदों पर होगी बंपर भर्तियां |