LHC0088 • Yesterday 22:27 • views 104
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। किशोरी को उसके ही स्कूल में पढ़ने वाली युवती अंबेडकरनगर के एक गेस्ट हाउस में क्यों ले गई थी, इसे लेकर पुलिस गहन जांच में जुटी है। पूरे प्रकरण में युवती और गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि किशोरी को होटल ले जाने का असली उद्देश्य क्या था।
पीपीगंज नगर की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है। शुक्रवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि उसी क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय कक्षा दस की छात्रा उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ अंबेडकरनगर ले गई और वहां एक गेस्ट हाउस में ठहराया। जब शाम तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजन ने पुलिस को सूचना दी।
गेस्ट हाउस संचालक को बरामद किया
पीपीगंज पुलिस ने युवती की लोकेशन अंबेडकरनगर में ट्रेस की, इसके बाद किशोरी, उसे साथ ले जाने वाली युवती तथा गेस्ट हाउस संचालक को बरामद कर लिया। तीनों को शनिवार देर शाम थाने लाया गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपित युवती जैनब बानो और गेस्ट हाउस संचालक मुहम्मद हनीस को रविवार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार किशोरी अपने स्वजन के डांटने से आहत थी और युवती की बातों में आकर उसके साथ चली गई। पीड़ित छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
|