जागरण संवाददाता, एटा। दिनदहाड़े आप्टिकल स्टोर मालिक कमल सिंह के घर में ऐसा खूनी खेल खेला गया कि ऊपर से नीचे तक सब लाल था। छोटी बेटी की लव मैरिज तय होने से घर में चल रहे तनाव के बीच चार सदस्यों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई।
ऊपर वाली मंजिल के कमरे में बेटी को गले में दुपट्टे का फंदा कसकर और सिर पर ईंटों के प्रहार से मारा गया, तो उसकी मां का सिर ईंटों के प्रहार से कुचल दिया। उसका शव पलंग पर पड़ा था। घर के निचले हिस्से में वृद्ध पिता के सिर पर प्रहार किए गए।
उनका शव पलंग पर पड़ा था और फर्श पर मां मरणासन्न हालत में पड़ी थीं। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने भी दम तोड़ दिया। सीसीटीवी की रिकार्डिंग के आधार पर शक घर के मुखिया कमल सिंह पर ही गहराया हुआ है। उसके हाथ पर कुछ निशान भी पुलिस ने देखे हैं। शक के आधार पर पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है।
एटा-शिकोहाबाद रोड पर शहर से सटे नगला प्रेमी में कमल सिंह का आप्टिकल स्टोर है। यहां से करीब दो सौ मीटर दूर घर है। घर में कमल के कैंसर पीड़ित बुजुर्ग पिता गंगा सिंह और मां श्यामा देवी के अलावा पत्नी रत्ना, दो बेटियां लक्ष्मी और ज्योति के अलावा 10 साल का बेटा देवांश रहते थे।
पड़ोसियों के अनुसार छोटी बेटी ज्योति के किसी युवक से प्रेम संबंध थे। स्वजन ने समझाया लेकिन ज्योति के अड़ने पर परिवार शादी को तैयार हो गया था। शादी की तारीख 11 फरवरी तय थी।
यह भी पढ़ें- सनसनीखेज हत्याकांड से दहला एटा, डॉक्टर के परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या
सोमवार सुबह देवांश स्कूल और बड़ी बेटी 21 वर्षीय लक्ष्मी आप्टिकल स्टोर चली गई। कमल यह कहकर घर से निकला कि उसे बाजार खरीदारी को जाना है। घर के मुख्य गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के अनुसार दोपहर वह लौटा और लगभग एक घंटे बाद फिर चला गया।
दोपहर सवा दो बजे देवांश स्कूल से आया तो, मकान के दरवाजे खुले थे। अंदर घुसते ही फर्श पर खून ही खून बिखरा देखा। दौड़कर दादा के कमरे में पहुंचा तो पलंग पर गंगा सिंह का शव पड़ा था।
बगल में फर्श पर दादी श्यामा देवी अंतिम सांसें गिन रही थीं। यह देखकर वह चीखते हुए बाहर भागा। बच्चे को चीखता देख पड़ोसी पहुंचे। वहां का हाल देखकर ऊपर पहुंचे तो कमरे में पलंग पर कमल की पत्नी रत्ना का शव पड़ा था। फर्श पर बेटी ज्योति के गले में दुपट्टे से फंदा कसा था और सिर से खून बह रहा था।
दिनदहाड़े परिवार के चार सदस्यों की हत्या की सूचना पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह कई थानों के फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। पूरे घर की जांच की तो किसी सामान को नहीं छुआ गया था। गंगा सिंह के कमरे के बाहर खून से सनी क्रंक्रीट की ईंट पड़ी थी।
पूछताछ में कमल सिंह ने किसी के साथ रंजिश होने से इन्कार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर 12.55 बजे कमल सिंह आगे वाले गेट से घर में घुसते दिख रहा है। लगभग सवा घंटे बाद बाहर निकल गया। इसके अलावा कोई घर में घुसा न ही बाहर निकला।
कमल के जाने के थोड़ी देर बाद बेटा देवांश ही स्कूल से आता है। इस आधार पर पुलिस का शक कमल सिंह पर ही केंद्रित है। आगरा जोन के एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि व्यापारी परिवार के हत्यारों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। जांच में कुछ सुराग हासिल हुए हैं। जल्दी ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा। |
|