जागरण संवाददाता, रायबरेली। लंबे अंतराल बाद कांग्रेस नेता और स्थानीय सांसद राहुल गांधी आए हैं। वह मंगलवार को देश, प्रदेश के हालात पर निशाना साधेंगे।
उनके अपने सक्रिय हैं या फिर निष्क्रिय...इसे परखेंगे भी। ताबड़तोड़ कार्यक्रमों की बनाई गई रूपरेखा बता रही है कि, कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने नेता को सुनें, मिलें और समझें।
करीब चार महीने बाद सांसद राहुल गांधी दिनभर का समय लेकर आए हैं। देर रात वह भुएमऊ गेस्टहाउस पहुंचे। हवाई अड्डे पर अगवानी करने अमेठी के सांसद केएल शर्मा पहुंचे थे। बछरावां में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। फिर वह भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे।
मंगलवार को राहुल गांधी यूथ स्पोर्ट अकादमी की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। वह उमरन में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत चौपाल लागएंगे। जिले में कांग्रेस की ओर आयोजित की जा रही 150 कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह राहुल के नेतृत्व वाली पहली चौपाल होगी।
15 ब्लाकों में कांग्रेस 16 जनवरी से मनरेगा को लेकर लोगों के बीच जा रही है। पुरानी मनरेगा को खत्म करने के कुप्रभाव को बता रही है। हर दिन दो न्याय पंचायतों में इसी विषय पर कार्यक्रम हो रहे हैं। अब सांसद के तेवर से पार्टी और मुखर होकर इस मुद्दे पर आगे बढ़ेगी। |