निथर के बश्ला गांव में मिला पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का गुब्बारा (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला कुल्लू के निथर क्षेत्र के बश्ला गांव में सोमवार सुबह पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव के एक खेत में विमान के आकार का यह गुब्बारा देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शिल्ली के प्रधान जोगिंद्र ठाकुर को वार्ड नंबर पांच की सदस्य रजनी ने फोन कर खेत में पड़े इस गुब्बारे की सूचना दी। प्रधान ने तुरंत इसकी जानकारी एसडीएम निरमंड को दी, जिन्होंने गुब्बारे को न छूने की हिदायत जारी की। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
गुब्बारे पर उर्दू और अंग्रेजी में “एसजीए” लिखा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी जिला कांगड़ा और ऊना में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की मुहर वाले ऐसे ही गुब्बारे मिल चुके हैं। बीते कई वर्षों से जिले के विभिन्न इलाकों में समय-समय पर ऐसे गुब्बारे मिलते रहे हैं, लेकिन आज तक इनके स्रोत और उद्देश्य का कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कुल्लू पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक की जांच में गुब्बारे में किसी प्रकार की जासूसी चिप या तकनीकी उपकरण नहीं मिले हैं और न ही किसी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि हुई है। गुब्बारे को सुरक्षित रखा गया है और विस्तृत जांच जारी है। प्रशासन ने पंचायतों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश जारी किए हैं।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने कहा कि “पाकिस्तानी गुब्बारे को पुलिस टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें फिलहाल कोई जासूसी उपकरण या चिप जैसा संदेहास्पद कुछ नहीं मिला है।” |
|