Delhi Air Quality: कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने मंगलवार (20 जनवरी) को एयर क्वालिटी में मामूली सुधार के बाद दिल्ली-NCR में GRAP-4 की पाबंदियों को हटाने की घोषणा की है। मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 378 दर्ज किया गया। फिलहाल, AQI फिलहाल \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में है।
राजधानी में सोमवार (19 जनवरी) को AQI 410 और रविवार (18 जनवरी) को 440 दर्ज किया गया था। GRAP-4 के तहत कड़ी पाबंदियां राजधानी और आस-पास के इलाकों में शनिवार, 17 जनवरी को लगाई गई थीं। जब हवा की एयर क्वालिटी \“गंभीर\“ कैटेगरी में चली गई थी।
केंद्रीय एजेंसी के एक बयान में कहा गया है, “मौसम की अनुकूल परिस्थितियों और हवा की गति में बढ़ोतरी के कारण दिल्ली के AQI में सुधार हुआ है। 20.01.2026 को यह 378 (बहुत खराब) दर्ज किया गया। इसके अलावा, IMD/IITM के पूर्वानुमान बताते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली का AQI इसी रेंज में रहने की संभावना है।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/viral-video-dangerous-stunts-performed-from-an-suv-on-a-busy-highway-delhi-police-action-cops-arrest-article-2345388.html]Viral Video: व्यस्त नेशनल हाईवे पर SUV से खतरनाक स्टंटबाजी! वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, युवक गिरफ्तार अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 8:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/davos-2026-n-chandrasekaran-salil-parekh-and-five-other-indian-companies-ceo-will-part-of-donald-trump-reception-at-davos-article-2345399.html]Davos 2026: एन चंद्रशेखरन, सलिल पारेख और ये 5 भारतीय सीईओ ट्रंप के रिस्पेशन में होंगे शामिल अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 8:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/noida-engineer-death-case-ndrf-retrieve-the-car-of-deceased-yuvraj-mehta-article-2345394.html]Noida Engineer Death: खुली सनरूफ, टूटे शीशे...चौथे दिन गड्ढे से निकाली गई इंजीनियर युवराज की कार, ऐसा था हाल अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 7:57 PM
बयान में आगे कहा गया है, “उपरोक्त को देखते हुए, उप-समिति ने 17.01.2026 के अपने आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला किया है। इसमें मौजूदा GRAP के स्टेज IV (गंभीर+ कैटेगरी, AQI 450) के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी।“
हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि GRAP-III और उससे नीचे की कार्रवाई जारी रहेंगी। मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं और मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत AQI \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में रहेगा।
बयान में आगे कहा गया है, “उप-समिति हवा की क्वालिटी की स्थिति पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेगी। IMD/IITM द्वारा जारी AQI लेवल और पूर्वानुमानों के आधार पर आगे उचित फैसलों के लिए समय-समय पर इसकी समीक्षा करेगी।“
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट कहती है कि गंगा के मैदानी क्षेत्रों और हिमालय के तलहटी वाले इलाकों में वायु प्रदूषण दक्षिण एशिया में स्वास्थ्य और विकास की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। इसमें कहा गया है कि लगभग एक अरब लोग हर दिन खतरनाक हवा के संपर्क में आते हैं। इससे सालाना लगभग 10 लाख लोगों की समय से पहले मौत हो जाती है। साथ ही औसत जीवन प्रत्याशा तीन साल से ज्यादा कम हो जाती है।
ये भी पढ़ें- पंजाब की AAP सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने Punjab Kesari अखबार को दी अंतरिम राहत
कांग्रेस ने प्रदूषण पर वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछा कि सरकार कब तक सच्चाई को मानने से इनकार करती रहेगी। कांग्रेस महासचिव (संचार) और पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी वायु प्रदूषण से पैदा हुए स्वास्थ्य संकट को देखते हुए कई उपाय सुझा रही है। इसमें बिना किसी ढील के नियमों और मानकों को सख्ती से तथा बिना किसी समझौते के लागू करना शामिल है। |
|