search
 Forgot password?
 Register now
search

बड़ा खुलासा: तो इन सेक्टरों में पैसा लगा रहे FII, मगर FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज और IT से क्यों निकाले हजारों करोड़?

LHC0088 2 hour(s) ago views 920
  

कुछ सेक्टरों में निवेश कर रहे FII



नई दिल्ली। साल 2026 शेयर बाजार (Stock Market) के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है। इस साल अब तक निफ्टी 3.5 फीसदी फिसल चुका है। वहीं सेंसेक्स में भी 3008 अंक या 3.53 फीसदी की कमजोरी आई है। इसकी एक बड़ी वजह है फॉरन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की तरफ से हो रही बिकवाली। मगर FII हर सेक्टर से पैसा नहीं निकाल रहे हैं। FII ने जनवरी के पहले पखवाड़े (15 दिन) में एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज और आईटी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली की है।
किन शेयरों से FII ने निकाला पैसा?

  • NSDL डेटा के अनुसार FII ने जनवरी के पहले पखवाड़े में 6,128 करोड़ रुपये से ज्यादा के FMCG स्टॉक बेचे, जबकि दिसंबर में उन्होंने 5,844 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्टॉक बेचे थे
  • फाइनेंशियल सर्विसज में FII ने जनवरी के पहले पखवाड़े में 3,190 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे, जबकि दिसंबर में उन्होंने 10,525 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे
  • कंज्यूमर सर्विसेज, सर्विसेज और टेलीकॉम स्टॉक्स में FII ने क्रमशः 2,075 करोड़ रुपये, 1,952 करोड़ रुपये और 1,587 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
  • हेल्थकेयर और रियल्टी सेक्टर में भी लगातार बिकवाली जारी रही, जिनमें जनवरी के पहले पखवाड़े में FII ने क्रमशः 1,049 करोड़ रुपये और 699 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि दिसंबर में नेट बिक्री 2,994 करोड़ रुपये और 941 करोड़ रुपये थी
  • दिसंबर में, FII ने 3,340 करोड़ रुपये के कंज्यूमर सर्विसेज स्टॉक्स और 234 करोड़ रुपये के टेलीकॉम शेयर खरीदे थे, जबकि सर्विसेज स्टॉक्स में 4,278 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी

किन शेयरों में की खरीदारी?

वहीं जनवरी के पहले पखवाड़े में FII ने जिन सेक्टरों में खरीदारी की, उनमें मेटल एंड माइनिंग शेयर शामिल हैं। इसने महीने के पहले आधे हिस्से में मेटल एंड माइनिंग के 2,689 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि दिसंबर में उन्होंने 2,984 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की थी।
अन्य सेक्टर जिनमें FII का निवेश आया, उनमें कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शामिल हैं। इन सेक्टरों में जनवरी के पहले आधे हिस्से में FII की खरीदारी क्रमशः लगभग 326 करोड़ रुपये और 322 करोड़ रुपये रही।

ये भी पढ़ें - कल आई भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद, वारी एनर्जीज-एचडीएफसी बैंक समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153506

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com