JEE Main exam guidelines
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन सेशन 1 परीक्षा की शुरुआत आज यानी 21 जनवरी से होने जा रही है। जो भी छात्र-छात्राएं जेईई मेन एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं। सभी स्टूडेंट्स इन नियमों को अच्छे से देख लें ताकी परीक्षा के दिन सेंटर पर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। एग्जाम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ वैलिड पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य
सभी छात्रों को बता दें कि एनटीए जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के साथ एक ओरिजिनल पहचान पत्र जैसे- वैलिड स्कूल आईडी कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड (विथ फोटोग्राफ)/ ई-आधार विथ फोटोग्राफ/ क्लास 12th बोर्ड एडमिट कार्ड विथ फोटोग्राफ/ बैंक पासबुक में से एक साथ लेकर जाएं।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण नियम
- अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर सिंपल ट्रांसपेरेंट बॉल प्वॉइंट पेन साथ लेकर जाएं।
- छात्र परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से 2 घंटे पूर्व केंद्र पर रिपोर्ट करें।
- एग्जाम सेंटर पर टाइम से पहुंचने की पूरी जिम्मेदारी स्टूडेंट की होगी, किसी भी प्रकार से लेट होने पर केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
- केंद्र पर पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ भी साथ लेकर जाएं।
इन चीजों पर रहेगी मनाही
स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम हॉल में ले जाने से कुछ चीजें जैसे- ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज/ स्टेशनरी/ पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री), खाने पीने की चीजें और पानी (खुला या पैकेटबंद), मोबाइल फोन/ ईयरफोन/ माइक्रोफोन/ पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड
रूल, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूर्ण रूप से वर्जित हैं।
परीक्षा की तिथि एवं टाइमिंग
एनटीए की ओर से जेईई मेन BE/ BTech (पेपर 1) का आयोजन 21, 22, 23 एवं 24 जनवरी को होगा। 28 एवं 29 जनवरी को BE/ BTech (पेपर 1) के साथ ही पेपर 2A (B. Arch), पेपर 2B (B. Planning) और पेपर 2A & 2B (B. Arch & B. Planning both) का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में संपन्न होगी। पहली पाली का एग्जाम सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम अपरान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक करवाया जायेगा।
यह भी पढ़ें- JEE Main Admit Card 2026 Link: जेईई मेन सेशन 1 एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट शिफ्ट टाइमिंग यहां करें चेक |