टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 वर्षीय छात्रा की जान चली गई, जबकि 11 स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसा भैंसदेही–गुदगांव मार्ग पर गैस गोदाम के पास उस समय हुआ, जब निजी स्कूल की वैन को सामने से आ रही एक जीप ने जोरदार टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुड़गांव स्थित विद्या संस्कार पीठ (वेदिका पीठ) स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही वैन को जीप क्रमांक एमपी 06 पी 0902 ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन अनियंत्रित होकर पूर्णा नदी के पास पलट गई। वैन में कुल 15 बच्चे सवार थे।
हादसे में कक्षा पहली की छात्रा हर्षिता पाटणकर (7), पिता पवन पाटणकर, निवासी ग्राम हनुमानढाना की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि हर्षिता हादसे के समय वैन चालक सोनू पाटणकर के पास वाली सीट पर बैठी थी। हादसे में 11 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- दिग्विजय ने BJP-RSS पर बोला हमला, ओवैसी पर भी साधा निशाना, बोले- \“ये मिलकर खेलते हैं... अब देश नहीं मोहल्ले बांट रहे\“
टक्कर के दौरान वैन चालक सोनू पाटणकर स्टीयरिंग में फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर बच्चों और चालक को जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया।
हादसे के बाद जीप भी सड़क किनारे पलट गई। जीप में सवार दो लोग मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। यह हादसा स्कूल से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है।
भैंसदेही एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि टक्कर मारने वाले जीप चालक और उसके साथी की तलाश जारी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद अभिभावकों में गहरी चिंता और गुस्सा देखा जा रहा है। |