LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 616
मृतक की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला जिले की नाभा तहसील के गांव जस्सोमाजरा में पारिवारिक विवाद के चलते एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां बड़े भाई पर छोटे भाई की तेजधार हथियार से कथित तौर पर हत्या करने के आरोप लगे हैं। घटना 20 और 21 जनवरी की दरम्यानी रात की बताई जा रही है, जिससे पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है।
मृतक की पहचान संदीप सिंह उर्फ दीपू (32) पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी गांव जस्सोमाजरा, थाना भादसों के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दीपू का शव उसके घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शरीर पर तेजधार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। दीपू अविवाहित था और परिवार के साथ ही रहता था।
यह भी पढ़ें- बठिंडा में ठंड से मिली राहत, 5 दिनों में 2.2 डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान; फिर क्यों परेशान किसान?
मां ने किया शक जाहिर
मृतक की मां ने पुलिस को दिए बयान में अपने बड़े बेटे परविंदर सिंह पर हत्या का शक जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पारिवारिक कारणों के चलते दोनों भाइयों के बीच विवाद रहता था और इसी रंजिश में परविंदर सिंह ने छोटे भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि परविंदर सिंह शादीशुदा है और परिवार सहित गांव में ही रहता है।
घटना की सूचना मिलते ही भादसों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाभा के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- गले कटे, लहूलुहान हुई अंगुलियां; कमजोर कानूनों की वजह से बठिंडा में प्लास्टिक डोर बन रहा \“खूनी हथियार\“
पुलिस ने बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की
भादसों थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की मां के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- चार एसएमओ की शिकायत के बाद सिविल सर्जन का तबादला, डॉ. सुनील बांसल बने मुक्तसर में संभाला पदभार |
|