Social Media Health Video: आजकल सोशल मीडिया पर हेल्थ प्रोडक्ट से संबंधित वीडियो बहुत दिखाए जाते हैं। इसका सेवन लोग बिना किसी डर के करते हैं और डॉक्टर से पूछना जरूरी भी नहीं समझते। जिस वजह से उन्हें शारिरिक परेशानी तो उठानी ही पड़ती है साथ ही जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है। जी हां, दरअसल ऐसा ही एक मामला मदुरै जिले से सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, कॉलेज की एक प्रथम वर्ष की छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दी गई सलाह के बाद कथित तौर पर \“वेंकारम\“ (बोरेक्स) नामक पदार्थ का सेवन कर लिया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक, कलैयारसी (19), दिहाड़ी मजदूर वेल मुरुगन (51) और विजयलक्ष्मी की बेटी थी और मीनाम्बालपुरम, सेल्लूर के कामराज क्रॉस स्ट्रीट की निवासी थी। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, वह नारिमेडु के एक प्रतिष्ठित निजी महिला महाविद्यालय में पढ़ रही थी।
छात्रा वजन को लेकर थी परेशान
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/lic-building-fire-chennai-petrol-bottles-power-outages-and-colleague-burn-branch-manager-a-kalyani-nambi-alive-article-2346287.html]हादसा नहीं हत्या! सहयोगी ने ही जिंदा जला दी ब्रांच मैनेजर, LIC ऑफिस में लगी आग पर हुआ बड़ा खुलासा अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 3:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-video-of-young-men-dancing-shirtless-and-brandishing-hookahs-to-a-haryanvi-song-in-sonamarg-has-gone-viral-drawing-widespread-criticism-article-2346257.html]Sonamarg Viral Video: हरियाणवी गाने पर हुक्का लहराते, बिना शर्ट के नाचते युवकों का वीडियो वायरल, लोगों ने जमकर लताड़ा अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 3:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bharat-singh-chaudhary-viral-video-says-officer-who-doesnt-listen-to-me-will-listen-to-my-shoes-controversial-statement-by-uttarakhand-bjp-mla-article-2346216.html]Viral Video: \“जो अधिकारी मेरी नहीं सुनेगा, वो मेरे जूते की सुनेगा...\“; उत्तराखंड BJP विधायक का विवादित बयान, वीडियो वायरल अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 3:04 PM
पुलिस ने बताया कि कलैयारासी, जो अपने वजन को लेकर चिंतित थी, अक्सर वजन घटाने के उपाय खोजती रहती थी। पिछले हफ्ते, उसने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो देखा जिसका नाम था “वेंकारम से फैट पिघलाएं और स्लिम बॉडी पाएं“। 16 जनवरी को, उसने कीझामासी स्ट्रीट पर थेरमुट्टी के पास एक देसी दवा की दुकान से वह पदार्थ खरीदा।
17 जनवरी को, उसने वीडियो में बताए अनुसार उस पदार्थ का सेवन किया और जल्द ही उसे उल्टी और दस्त होने लगे। उसकी मां उसे तुरंत मुनिसलाई के एक निजी अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज किया गया और उसे घर भेज दिया गया।
उसी शाम, लक्षण फिर से उभर आए। उसे इलाज के लिए पास के एक अन्य अस्पताल ले जाया गया और फिर घर वापस लाया गया। पुलिस ने बताया कि तब तक वह पेट में तेज दर्द और मल में खून आने की शिकायत कर रही थी, और उसने बताया कि वह अपने पिता से लिपटकर बेचैनी की वजह से रो रही थी।
अचानक से रात करीब 11 बजे उसकी हालत फिर बिगड़ गई और उसे तेज उल्टी और दस्त होने लगे। पड़ोसियों ने उसे सरकारी राजाजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने रास्ते में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। सेल्लूर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Gurugram Gang Rape Case: स्पा में नशीली दवा देकर महिला के साथ गैंगरेप, पार्टनर समेत दो आरोपी फरार |