इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा, और मार्कशीट एक महीने के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने जम्मू कश्मीर सिविल सर्विस न्यायिक मेन परीक्षा- 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। कमीशन की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत जम्मू कश्मीर सिविल सर्विस न्यायिक भर्ती नियम 1967 जो समय-समय पर संशोधित होते रहे हैं।
जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन कंडक्ट आफ एग्जामिनेशन नियम 2022 और लिखित परीक्षा जो 16 नवंबर 2025 से लेकर 26 नवंबर 2025 के बीच हुई थी के तहत परिणाम घोषित किया है। कमीशन ने कहा है कि सिविल जज जूनियर डिवीजन के पदों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा।
उम्मीदवारों को असली दस्तावेज इंटरव्यू के समय पर पेश करने होंगे जिसमें जन्मतिथि प्रमाण पत्र, शैक्षिक, योग्यता प्रमाण पत्र, श्रेणी आदि शामिल है।
इंटरव्यू का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। कमीशन सभी लिखित परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट को अपनी वेबसाइट पर परिणाम घोषित होने की एक महीने के अंदर उपलब्ध करवाएगा और एक महीने तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। परीक्षा के लिए 124 उम्मीदवारों को योग्य करार दिया गया है। |