नोएडा में कुत्ते को खाना खिलातीं डा. प्रिया चोपड़ा व डा. अश्वनी चित्रांश, परिक्रमा करते कुत्ते का फाइल फोटो
संवाद सूत्र, जागरण, नगीना (बिजनौर)। गांव नंदपुर के मंदिर में एक सप्ताह तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते की सेहत के लिए ग्रामीण बराबर कामना कर रहे हैं। इसके लिए मंगलवार को मंदिर परिसर में भंडारा भी आयोजित किया गया था। उन्हें कुत्ते के गांव पहुंचने का इंतजार है।
उधर, टीम कुत्ते को दिल्ली के मैक्स पैट जेड अस्पताल से नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर ले आई है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मैक्स पेट जेड अस्पताल की चिकित्सक डा. प्रिया चोपड़ा ने सेंटर पहुंच कुत्ते की जांच की। बताया कि उसकी सेहत में अब सुधार है।
यह भी पढ़ें- हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते को लेकर अपडेट, दिल्ली के अस्पताल से नोएडा के एनिमल सेल्टर भेजा
गत रविवार को बिजनौर एनजीओ की टीम ने कुत्ते को अपने साथ दिल्ली के मैक्स पेट जेड सेंटर भर्ती कराया था। वहां जांच में कुत्ते को आंतों में इंफेक्शन पाया गया था। इसके बाद कुत्ते को दिल्ली के मैक्स पेट जेड से नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर लाया गया।
वहां मौजूद प्रेमपथ एनिमल शेल्टर बिजनौर के डा. अश्वनी चित्रांश ने बताया कि कुत्ते की हालत में सुधार होने पर मैक्स पेट जेड अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे 72 घंटे के लिए चिकित्सकों को निगरानी में रखने की सलाह दी थी। जिसके बाद उनकी टीम कुत्ते को नोएडा स्थित शिवालय एनिमल शेल्टर ले आई। यहां पर मैक्स पेट जेड अस्पताल के चिकित्सकों के परामर्श से ही उसका उपचार हो रहा है।
यह भी पढ़ें- हनुमान जी की मूर्ति की चार दिन से परिक्रमा कर रहा कुत्ता, विशेषज्ञों ने बताए इसके संभावित कारण; गांव में जश्न
72 घंटे बाद कुत्ते को एक बार दिल्ली ले जाकर उसका फिर से चेकअप कराया जाएगा, जिसके बाद आगे निर्णय लेकर गांव में छोड़ा जाएगा।
दिल्ली के अस्पताल की डाक्टर ने की जांच
अश्वनी चित्रांश ने बताया कि मैक्स पेट जेड अस्पताल की चिकित्सक डा. प्रिया चोपड़ा बुधवार को सेंटर पर पहुंचीं। उन्होंने कुत्ते की जांच की। उसे खाना भी खिलाया।
उधर, गांव नंदपुर में मंदिर की व्यवस्था देख रहे तुषार सैनी बताते हैं कि भंडारे के बाद मंदिर परिसर में लगा मेला अब समाप्त हो गया है। सभी ग्रामीणों को अब कुत्ते के गांव पहुंचने का इंतजार है। ग्रामीण नोएडा बार-बार एनजीओ टीम के सदस्यों को फोन कर कुत्ते के स्वास्थ्य की जानकारी ले हैं। |
|