विदेशी फ्रूट कैंडी खाने से 10 वकीलों की तबीयत बिगड़ी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, सिरसा। हरियाणा के सिरसा में विदेशी फ्रूट कैंडी खाने से दस वकीलों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक वकील की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की है, जब जिला बार परिसर में एक वकील ने अपने अन्य साथियों को विदेशी फ्रूट कैंडी खाने को दी। बताया जा रहा है कि कैंडी खाने के बाद वकीलों को घबराहट, उल्टी और चक्कर आने लगा। कई वकीलों की आंखें सूज गई, जिससे पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया।
इसके बाद छह वकीलों को इलाज के लिए तुरंत प्राइवेट अस्पताल और चार को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि कैंडी में नशीला पदार्थ था, जिसे ज्यादा खा लेने के कारण वकीलों की हालत बिगड़ गई।
इस मामले में जिला ड्रग औषधि नियंत्रक अधिकारी सुनील महला ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैंडी आस्ट्रिया की बनी हुई थी। इस कैंडी में भांग के तत्व थे। इसका अधिक सेवन करने से ही वकीलों की तबीयत खराब हुई। इस कैंडी को वकील का भाई विदेश से लेकर आया था। इस कैंडी पर स्पष्ट निर्देश थे कि इसे खाने के बाद कोई ड्राइविंग न करें और खाने से पहले फिजिशयन से सलाह लें। |