search
 Forgot password?
 Register now
search

बिहार : 20 वर्षों के बाद सरकारी स्कूल के नियोजित शिक्षकों को मिलेगी कालबद्ध प्रोन्नति, यह है प्रक्रिया

cy520520 1 hour(s) ago views 977
  

प्रतीकात्मक तस्वीर



संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल)। 20 वर्षों के बाद नियोजित शिक्षक संप्रति विशिष्ट, विद्यालय अध्यापक व प्रधान शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति का रास्ता प्रशस्त हो गया है। नियोजित शिक्षक (प्रशिक्षित शिक्षक) के रूप में 12 वर्ष पूरा करने वाले नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक व प्रधान शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति हेतु पत्र जारी हुआ है। इससे शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। मध्य विद्यालय कटही में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कालबद्ध प्रोन्नति से नियोजित शिक्षकों के रूप में कार्यरत लाखों शिक्षक लाभान्वित होंगे।

कहा कि विभाग ने स्नातक ग्रेड, उच्च माध्यमिक ग्रेड में प्रोन्नति का भी पत्र जारी हो गया है। जल्द ही अहर्ताधारी बेसिक ग्रेड के विशिष्ट शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में और 9-10 के शिक्षकों का 11-12 ग्रेड में प्रोन्नति संभव होगी। उन्होंने सभी नियोजन इकाई से आग्रह किया है कि अतिशीघ्र प्रोन्नति के कार्य को पूरा करें। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, शैलेन्द्र सिंह, करमचंद राम, बिनोद यादव, शंकर यादव, तारकेश्वर, शिवशंकर मिश्रा, सुबोध यादव, पंकज मंडल, पूजा कुमारी, मोनालिसा, पिंकी कुमारी, साधना, शाहीद इकबाल आदि मौजूद थे।  
बच्चों की रचनात्मकता बढ़ाने को ले टीएलएम मेला
वीरपुर (सुपौल)। बसंतपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बसंतपुर में शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) मेला का आयोजन किया गया। मेले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। टीएलएम मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ शिक्षण को रोचक एवं प्रभावी बनाना था। मेले में शिक्षकों द्वारा गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भाषा एवं पर्यावरण अध्ययन से संबंधित विभिन्न प्रकार की शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की गई। इन माडलों और चार्टों के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में सीखने की विधियों का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा सभी स्टालों का अवलोकन कर मूल्यांकन किया गया।   प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मध्य विद्यालय सत्तार टोला दिनबंधी को द्वितीय स्थान मिला। भवानीपुर के विद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया। चयनित विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी ने बताया कि टीएलएम मेला बच्चों की सोचने-समझने की क्षमता को विकसित करने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से शिक्षकों में नवाचार को बढ़ावा मिलता है और बच्चों की पढ़ाई में रुचि भी बढ़ती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यालयों की सराहना की। इस मौके पर डाइट बसहा के प्रभारी प्राचार्य अखलाख खां, लेक्चरर अभिषेक कुमार, कुमार मनोज समेत अन्य लोग मौजूद थे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151418

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com